चिड़ावा। पिलानी विधानसभा के गांव मंनफरा में जिला महामंत्री राजेश दहिया द्वारा दो ट्यूबवैल का एक साथ उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान रोहिताश धागड़ ने की। विशिष्ट अतिथि में पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद निर्वाण, संजय राईका पूर्व सरपंच प्रतिनिधि, महेश कुमार, परमानंद, सुभाष पेंटर, आकाश शर्मा, बृजलाल शर्मा, जुगलाल पचार, बाबूलाल वर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष चिड़ावा, विकास स्वामी चिड़ावा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, ओमप्रकाश सोनी मंडल अध्यक्ष मंड्रेला, हवासिंह यादव सरपंच बजावा, भामाशाह सुरेश शर्मा आदि रहे। मनफरा ग्रामवासियों की तरफ से भाजपा युवा नेता दहिया को लड्डूओं से तोला गया और उनका स्वागत किय गया। इस दौरान दहिया ने अपने संबोधन में कहा कि मनफरा ग्रामवासियों के लिए मैं हमेशा तत्पर था और सदैव तत्पर रहूंगा। आपके गांव में विकास की गंगा सदैव यूं ही बहती रहेगीं। उन्होंने कहा कि विधानसभा के किसी भी गांव में पीने के पानी की समस्या नहीं रहने देंगे। इस उद्घाटन समारोह के दौरान समस्त मनफरा गांव के युवा साथी, बड़े, बुजूर्ग, माता और बहनें उपस्थित रहे। दहिया ने सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।