खिरोड़। कस्बे की श्रीजी जानकीनाथ गौशाला में समाजसेवी अनूप चाहर के सौजन्य से गायों के लिए गौ सवामणी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने गायों को दलिया खिलाकर गायों की सेवा की। इस मौके पर गौशाला व्यवस्थापक रतनलाल शर्मा ने युवाओं का गौ प्रतिमा भेंटकर सम्मान किया एवं आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुकेश चाहर, सुरेश चाहर, महिपाल शेषमां, अविनाश कुमार, रोहिताश गढ़वाल, महेंद्र कुलहरि, मुकेश गढ़वाल, भैंरोसिंह, डॉ. अशोक खीचड़, डॉ. मुकेश गुर्जर, मनोज कुमार, अनिल महला, जुगलकिशोर गढ़वाल सहित कई युवा मौजूद रहे।