काकोड़ा सरपंच पर हमला और तोड़फोड़ का मामला

0
37

पुलिस के हत्थे चढा एक और ईनामी बदमाश, युवती के कपड़ों में छुपता फिर रहा था रोहित उर्फ मोनू

सूरजगढ़।कस्बे में 15 जुलाई को दिन दहाड़े काकोड़ा सरपंच और उसके साथी पर किए गए जानलेवा हमला तथा गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआई धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि इस मामले में पूर्व में घटना में शामिल चार बदमाशों को और बदमाशों का साथ देने वाले चार अन्य युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब पुलिस ने घटना में शामिल बदमाश तोला सेही निवासी रोहित उर्फ मोनू को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर पुलिस ने पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित कर रखा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव के ही जोहड़ में दबिश देकर रोहित उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया। रोहित उर्फ मोनू युवतियों की ड्रेस में छिपता फिर रहा था। सोमवार को मौका तस्दीक करवाने के लिए रोहित उर्फ मोनू को पुलिस पैदल ही थाने से घटना स्थल तक ले गई। इस दौरान रोहित उर्फ मोनू ने युवतियों की ड्रेस ही पहनी हुई थी। पुलिस जब मौका तस्दीक करवाने ले गई तो कस्बे के लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाकार सीआई धर्मेंद्र मीणा और पुलिसकर्मियों का हौंसला बढाया। सीआई धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि अभी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए भी टीमें लगातार दबिशें दे रही है। आपको बता दें कि 19 वर्षीय रोहित उर्फ मोनू शातिर बदमाश है। जिस पर विभिन्न गंभीर धाराओं के एक दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। रोहित उर्फ मोनू, जब नाबालिग था। तभी से विभिन्न वारदातों में शामिल रहा है या फिर उसने खुद वारदातें की है। इस मामले में पुलिस पूर्व में आठ आरोपी राहुल ऊर्फ बाबा ऊर्फ धोलिया, शेरसिह ऊर्फ भुणिया, सुरेन्द्र सिंह व विजय कुमार, अरूण, रवि कुमार, अर्पित व जलेसिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here