मुकुंदगढ़।हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजकीय कन्या महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में ऑक्सीजन जन आंदोलन एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के संयोजक वृक्ष मित्र एवं पर्यावरण प्रेमी श्रवणकुमार जाखड़ सांखू द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं एवं स्टाफ को 101 छायादार एवं फूलदार पौधे भेंट किए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान भी आयोजित किया गया। व्याख्यान में वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, भूमि संरक्षण पर जोर दिया तथा वृक्षारोपण अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध, जूठा भोजन नहीं छोड़ना अन्न संरक्षण, कीटनाशकों के उपयोग पर प्रतिबंध इत्यादि की बात कही। इन्होंनें घर पर पौधे तैयार करने की प्रक्रिया भी विस्तार से छात्राओं को डेमो देकर समझाई। प्राचार्या डॉ. मंजू लाडला ने लगाए गए वृक्षों की देखभाल का आश्वासन दिया। छात्राओं को इस अभियान में अपना हर संभव सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर लूणकरण सैनी हनुमानगढ़ सांखू सुभाष चौबदार नवलगढ़ सहित विद्यालय महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।