सर्व धर्म सद्भावना यात्रा के चुरू पहुंचने पर किया भव्य स्वागत

0
180

चूरू। एन.एच. 52 पर सर्व धर्म सद्भावना यात्रा के चूरू पहुंचने पर रविवार को भव्य स्वागत किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिख धर्म के पूज्य गुरु अंतरराष्ट्रीय संत चरणजीत सिंह महाराज पीठाधीष्वर जूना पीठ उदासीन अखाड़ा बाबा बलवंतसिंह आश्रम रोड़ेवाला गुफासर पटियाला से अपनी संगत के साथ लगभग 500 लोग व 100 गाड़ियों के काफिले के साथ सर्वधर्म यात्रा के तहत राजस्थान के 10 जिलों में 7 दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को चूरू पहुंचे। चूरू में रामसरा के पास होटल आदित्य रिसोर्ट पर इनका भव्य स्वागत किया गया। पथिक सेना संघठन के जिला अध्यक्ष व देवनारायण समिति के अध्यक्ष पवन गुर्जर ने बताया कि यात्रा का विधायक हरलाल सहारण, रतननगर पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर, भाजपा जिला महामंत्री चन्द्राराम गुरी, इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के युवा प्रदेश महामंत्री भंवर गुर्जर ने माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। गौरतलब है कि यह यात्रा सालासर धाम पहुँचकर बालाजी के दर्शन कर रात्रि विश्राम करेगी। इस अवसर पर गिरधारी लाल गुर्जर, कमल रामसरा, भंवर गुर्जर, विजय सैनी, घंटेल उप सरपंच विद्याधर गुर्जर, दीपक शर्मा, देवकांत शर्मा, राजेश गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर, शंकर लाल गुर्जर, अमर सिंह गुर्जर, अमित गुर्जर, सुनील ढ़ाका, सांवरमल, राजकुमार, बंटी गुर्जर, राजेंद्र आर्य, देवीलाल गुर्जर, नरेंद्र गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, पार्षद लतीफ चुनगर, विक्रम मीणा, ओम जांगिड़, दुलीचंद, अंकित शर्मा, राकेश शर्मा, रोहित गुर्जर, राजेंद्र दर्जी, सत्यनारायण सोनी, इलियास सिसोदिया, राहुल गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर यात्रा का स्वागत किया।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here