राजकीय सेवा में चयनित होने पर विप्र फाउंडेशन ने देवेन शर्मा का किया अभिनंदन

0
109

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कारूंडिया रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में विप्र फाउंडेशन जिला शाखा द्वारा स्व. कैलाश शर्मा फोटोग्राफर के सुपौत्र एव संतकुमार शर्मा के पुत्र देवेन शर्मा के सूचना सहायक परीक्षा में राजस्थान में 118वां एवं झुंझुनूं जिले में सातवां स्थान प्राप्त कर श्रम कल्याण विभाग में सूचना सहायक पद चूरू पर पदस्थापन होने पर विप्र समाज द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। जानकारी देते हुए जिला संयोजक उमाशंकर महमिया एवं जिला महामंत्री वशिष्ठ शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को गौड़ ब्राह्मण महासभा के संरक्षक कांतिप्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में देवेन शर्मा का पुष्पमाला, साफा, दुपट्टा, गोल्ड मैडल पहनाकर एव अभिनंदन भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा, गौड़ ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पूर्व नगरपरिषद आयुक्त राजेंद्र जोशी, विप्र फाउंडेशन की संरक्षक सदस्य शिक्षाविद डॉ. पूनम शर्मा, संत कुमार शर्मा मंच पर रहे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि आरक्षण, परिस्थितियों व माहौल की बेड़ियों को तोड़कर कड़ी मेहनत व लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर देवेन शर्मा ने समाज का नाम रोशन किया है। वक्ताओं ने देवेन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके कठिन परिश्रम एव परिवारजन के संस्कार को सफलता के लिए प्रेरणादायी बताया। उमाशंकर महमिया ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। इनके अलावा जिला महामंत्री वशिष्ठ शर्मा, एडवोकेट सुशील जोशी, श्यामसुंदर शर्मा, रामगोपाल शर्मा दाधीच, डॉ. भावना शर्मा, दीपक शुक्ला, एडवोकेट कैलाश शर्मा ने भी अपने विचार रखे। कवि बीएल सावन ने देवेन शर्मा की सफलता पर कविता पाठ किया। डॉ. शशि मरोलिया ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम की मूर्ति पर माल्यार्पण एव पुष्पांजलि अर्पित कर किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन विप्र फाउंडेशन जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया ने किया। इस अवसर पर विफा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता शर्मा, पवन पांडे, गोपीराम पुरोहित, मदनलाल शर्मा मझाऊ, रमेश चौमाल, सीए रविंद्र मरोलिया, विफा तहसील अध्यक्ष अनिल जोशी, अमित पांडे, संजय शुक्ला, एडवोकेट रवि शुक्ला, विजय शंकर जोशी, प्रमोद चोटिया, छविप्रकाश शर्मा, अशोक शर्मा, मनोज व्यास, अमृतलाल जोशी, विकास शर्मा, देवेन की दादी द्रौपदी देवी, पिता संतकुमार शर्मा, माता रेखा देवी सहित बड़ी संख्या में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी एव विप्रजन उपस्थित रहे।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here