नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया समावेशी शिक्षा का संदेश, दी जानकारियां

0
43

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के गांधी फैलोज की स्कूल ऑफ इन्क्लूजन प्रोग्राम की टीम द्वारा शहीद जवान सिंह राजकीय विद्यालय लांबा गोठड़ा में विशेष नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक में दिव्यांग बच्चों के अधिकार, शिक्षा में उनकी समान भागीदारी और समाज में उनके प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बीआरसी और बीआरपी के महत्व और सेवाओं के बारे में बताया गया कि हर ब्लॉक में एक कार्यालय होता है। जो विद्यालयों और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आवश्यक सहयोग प्रदान करता है। यहां से दिव्यांग बच्चों से संबंधित प्रक्रियाओं जैसे कि विद्यालय में नामांकन, डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया और उससे मिलने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। टीम ने नाटक के जरिए यह भी दर्शाया कि समावेशी शिक्षा किस प्रकार दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है। कहानी में एक परिवार को जागरूक व संवेदनशील बनाते हुए यह संदेश दिया गया कि सही जानकारी और सहयोग मिलने पर हर बच्चा शिक्षा और समाज के मुख्यधारा में आ सकता है। सभी ने इस पहल की सराहना की। भामाशाह होशियार सिंह लांबा और व्याख्याता मुकेश कुमार प्रोत्साहन दिया। उप प्रधानाचार्य अंजू डांगी, सरपंच संजय कुमार, अंशिका, अदम्य, आस्था, अदिति, दीपांकर, नेहा, नबानिता, वैशाली, राहुल कुमार, राहुल कुमार, सयान, सोनिया समेत छात्र-छात्राएं और अभिभावक इत्यादि मौजूद रहे।

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here