झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मौसमी बीमारियों के सीजन को देखते हुए डेंगू के बढ़ते हुए मामलों के मध्यनजर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने सीएमएचओ सभागार में झुंझुनूं शहर और ग्रामीण क्षेत्र के विभागीय स्टाफ की बैठक बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि स्टाफ शहर के सभी वार्डों में सर्वे करवाकर, एंटी लार्वा गतिविधियों के आयोजन, एमएलओ छिड़काव करने, फॉगिंग करवाई जाए। अधिकारी फील्ड में जाकर की गई गतिविधियों को क्रॉस चैक करें और प्रतिदिन रिपोर्ट करें। उन्होंने बताया फील्ड गतिविधियों के साथ ही घरों में जाकर लोगों को बारिश का पानी एकत्रित न होने देने, कूलर, गमले, टंकी की नियमित सफाई करने के लिए जागरूक करें। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा व डीपीओ सियाराम पूनियां भी मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय स्थित एसीबी कार्यालय, आबकारी कार्यालय, सीएमएचओ ऑफिस सहित कई कार्यालयों में शाम को फॉगिंग करवाई।