झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के झुंझुनूं कार्यालय की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री लक्ष्मी नाथ पाठशाला पुराने पोस्ट ऑफिस परिसर में किया गया। कार्यक्रम में स्कूल निदेशक गौतम चौमाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि ज्योति जोशी प्राचार्य ने ध्वजारोहण कर समारोह की औपचारिक शुरुआत की। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के झुंझुनू प्रभारी मनोज कुमार गनोलिया ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने कर्तव्यों और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। कार्यक्रम में ट्रस्ट के कार्यकर्ता नारायण पांडे, ग्यारसी देवी, वीना राणी, डॉ. प्रिया, राजकुमार जोशी, फ़ेमियश सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।