छात्रसंघ चुनावों की मांग को लेकर एसएफआई का प्रदर्शन

0
21

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
छात्र संगठन एसएफआई ने जिला मुख्यालय स्थित मोरारका कॉलेज के मुख्य द्वार पर छात्रसंघ चुनाव को बहाल कराने की मांग को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल के पुतले का दहन किया। जिसमें झुंझुनूं तहसील के एसएफआई के महासचिव अमित शेखावत ने बताया कि जब सरकार राज में आई थी। तब उन्होंने यह वचन छात्रों को दिए थे कि वे अगर अपनी सरकार बना पाते है। तो वे छात्रसंघ चुनाव करवाएंगे पर जब से यह सरकार बनी। उन्होंने चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया है। छात्रसंघ चुनाव केवल चुनाव मात्र नहीं बल्कि एक छात्र समुदाय को प्रबलता से अपनी बात रखने व मुखर होकर बोलना व समाज को एक प्रतिनिधि के रूप में उभार के लता है। कॉलेज कमेटी अध्यक्ष आकाश धनकड़ ने कहा कि सरकार ने एक ऐसी राजनीतिक ऐसी सोच बना ली है। जिसने सिर्फ अमीर लोगों और ताकतवर वर्ग को ही राजनीति में आने का मौका मिले। सरकार ये कतही यह नहीं चाहती कि गरीब तबके का छात्र अपनी और समाज की बात कर सके और उनका प्रतिनिधित्व कर सके। छात्र नेता रवि चौधरी ने बताया कि उन्होंने छात्रों की उस सीढी को काटने का फैसला लिया है। जहां से हमारी संसद में, हमारी पंचायत में, विधानसभा तक छात्र अपनी आवाज बुलंद करते गए और आज वे राजनीति में सिरमौर भी बन चुके है और विधायक, सांसद मुख्यमंत्री भी बने है। सरकार के इस काम ने छात्र समुदाय को इस स्वतंत्रता दिवस पर गुलामी की जंजीरों में जकड़ने का काम किया है। छात्रनेता मोहम्मद निजात ने बताया कि छात्रों नई शिक्षा नीति को लागू करने के नाम पर और विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं के नाम पर चुनाव ना कराकर ये सरकार लिंगदोह कमेटी की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है। जिसका परिणाम उन्हें चुनावों में भुगतना होगा। छात्रनेता अमित चौधरी ने बताया कि हम किसी भी कीमत पर छात्रहित नहीं छोड़ेंगे और उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि हम भगतसिंह की विचारधारा को मानने वाले लोग इनकी नीतियों से डर कर छात्रहित को नहीं छोड़ेंगे और बुलंदी से छात्रों की आवाज को उठाने का काम करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में इस दौरान निजात चौधरी, रवि चौधरी, शोयब खान, अंकित वर्मा, शिवानी माली, पलक सैनी, ऋषभ शर्मा, उमरान, विशाल, जाहिद, ऋतु, लक्की, खुशी, चांदनी, अभिषेक, पंकज, प्रदीप, भूपेश, दीपक, सचिन, दिनेश, रजत, शाहिद, अभिषेक नागर, राहुल, कृष्णा, रोहित, राहुल, नितिन, कृष्ण, इरफान खान, अमित, रामसिंह, रमेश लोहिया, प्रवीन, आंनद, अखिलेश बरवड़, काजल, सुमिता, ज्योति, लक्की, पलक आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here