20 अगस्त को झुंझुनूं जिला बाजार बंद का किया समर्थन, 17 अगस्त को स्मार्ट मीटर के विरोध में अंबेडकर पार्क झुंझुनूं में होगा जन कन्वेंशन
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठनों अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा, क्रांतिकारी किसान यूनियन, जय किसान आंदोलन, राजस्थान किसान सभा व मुस्लिम न्याय मंच, एक्टू, सीटू के नेतृत्व में शहीद स्मारक झुंझुनूं से किसानों का प्रदर्शन जिला कलेक्ट्रेट पर कारपोरेट लुटेरों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों भारत छोड़ो, स्मार्ट मीटर जबरन लगाना बंद करो, नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति वापस लो, नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति वापस लो, डोनाल्ड ट्रम्प नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, टैरिफ के नाम पर दादागिरी नहीं चलेगी, एमएसपी को कानूनी गारंटी दो के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। कलेक्ट्रेट पर विरोध सभा को संबोधित करते हुए कामरेड फूलचंद बरबड़, कामरेड रामचंद्र कुलहरि, कामरेड कैलाश यादव, कामरेड मदन सिंह यादव, कामरेड पोकरसिंह झाझड़िया, कामरेड मनफूल सिंह, कामरेड राजेश बिजारणियां, कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड सुमेर सिंह बुडानिया, इमरान बड़गुर्जर, हसन अली लुहार, कामरेड महिपाल पूनियां, कामरेड विद्याधर गर्सा, कामरेड सुरेश महला, कामरेड शीशराम ईस्लामपुर, कामरेड होशियार सिंह चाहर, कामरेड विजेंद्र सिंह कुलहरि, कामरेड हरिओम, कामरेड करणीराम, कामरेड रणधीर सिंह ओला, कामरेड प्रदीप चंदेल, पितराम कालेर, प्रेमसिंह नेहरा, युनूस अली भाटी, रामसिंह बराला, वीरभान सिंह, पंकज गुर्जर, कामरेड अमरसिंह चाहर, कामरेड सुनिता पंवार, कप्तान मोहनलाल, गजराज कटेवा, महिपाल भांबू, धनपत सिंह चौहान, साहिल, महेश चौमाल, फूलचंद बुडानिया, शीशराम खीचड़, अंजू कसेरु, आफताब आदि ने संबोधित किया। सभा में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन को श्रद्धांजलि दी गई। संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियनों की संघर्ष समिति की तरफ से राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। सभा का संचालन कामरेड बजरंग लाल एडवोकेट ने किया।