चिड़ावा।कस्बे में संचालित एपीएस स्कूल चिड़ावा के अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच राकेश सैनी को स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानाचार्य सुनिल श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय के अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच राकेश सैनी इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना विद्यालय के लिए बड़े गौरव की बात है। इतनी बड़ी उप्लब्धि की खबर से विद्यालय परिवार में एक खुशी का माहौल है। राकेश सैनी की कड़ी मेहनत से उनके सानिध्य में विद्यालय के कई छात्रों ने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर संस्था चेयरमैन डॉ. पायल ने राकेश सैनी को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही इस गौरवमयी उपलब्धि पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुनिल श्रीवास्तव, पीआरओ डॉ. जीसी शर्मा, सिक्योरिटी ऑफिसर शमशाद खान, पीटीआई अरविंद कुमार एवं पीटीआई अंकित कुमार सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने भी बधाई देकर उनका उत्साह बढ़ाया।