कॉर्पोरेट जगत में लागत प्रबंधन, बजट नियोजन, और वित्तीय रणनीति तय करेंगे चिड़ावा के युवा

0
51

कशिश बाछुका और पुनित ककरानिया ने उत्तीर्ण की सीएमए परीक्षा

चिड़ावा। कस्बे के दो युवा प्रतिभाओं, व्यापार मंडल चिड़ावा के संरक्षक रघुवीरप्रसाद बाछुका की सुपौत्री कशिश बाछुका पुत्री राकेश बाछुका और वरिष्ठ व्यवसायी सज्जन ककरानिया के सुपौत्र पुनित ककरानिया पुत्र रजनीकांत ककरानिया (पिंटू) ने कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) परीक्षा उत्तीर्ण कर कस्बे का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवारों, बल्कि पूरे चिड़ावा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा दी है। सीएमए, जिसे कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी के नाम से जाना जाता है, एक तेजी से उभरता हुआ प्रोफेशनल कोर्स है। जो वित्त, लेखा, और प्रबंधन के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करता है। यह कोर्स कॉर्पोरेट जगत में लागत प्रबंधन, बजट नियोजन, और वित्तीय रणनीति जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कॅरिअर बनाने का अवसर देता है। विशेषज्ञों के अनुसार, सीएमए पाठ्यक्रम की मांग हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है, क्योंकि यह व्यवसायों को लागत प्रभावी और लाभकारी निर्णय लेने में सहायता करता है। कशिश बाछुका ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम और परिवार के समर्थन को दिया। उन्होंने कहा कि सीएमए की पढ़ाई चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन मेरे शिक्षकों और माता-पिता के मार्गदर्शन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। मेरा सपना है कि मैं एक कुशल कॉस्ट अकाउंटेंट बनकर अपने कस्बे का नाम और ऊंचा करूं। वहीं, पुनित ककरानिया ने इस उपलब्धि को अपने कॅरिअर की पहली सीढ़ी बताते हुए कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं भविष्य में कॉर्पोरेट क्षेत्र में योगदान देना चाहता हूं और युवाओं को इस प्रोफेशन को अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। चिड़ावा के स्थानीय निवासियों और शिक्षकों ने दोनों छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई है। आपको बता दें कि सीएमए जैसे प्रोफेशनल कोर्स युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। सीएमए कोर्स की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता प्राप्त है। यह कोर्स उन लोगों के लिए आदर्श है जो वित्तीय प्रबंधन और लेखांकन में रुचि रखते हैं। कशिश और पुनित की उपलब्धि पर पूर्व विधायक व रिटायर्ड आईएएस जेपी चंदेलिया, पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश मालानी, अग्रवाल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रो. केएम मोदी, अग्रवाल जन कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दामोदरप्रसाद हिम्मतरामका, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, वरिष्ठ पार्षद राजेंद्र कोच, पूर्व पार्षद सुरेश भूकर, शिक्षाविद् अनिल गुप्ता, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के जिला प्रभारी राधेश्याम सुखाड़िया, भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री राकेश सर्राफ, समाजसेवी सुरेंद्र सैनी, बाल कल्याण समिति की पूर्व सदस्य व पूर्व पार्षद मनीषा केडिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर, अमित सुशील गोयल, सीए राहुल भीमराजका आदि ने खुशी जाहिर की है।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here