सांसदों की गिरफ्तारी पर भाजपा सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
जिला कांग्रेस कमेटी की अगस्त माह की मासिक बैठक मंगलवार को डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में नेता विपक्ष राहुल गांधी की ओर से ‘वोट चोरी’ के खुलासे पर दी गई एक विशेष वीडियो प्रस्तुति को कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रदर्शित किया गया। राहुल गांधी के वीडियो की प्रस्तुति में, राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों में कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। बैठक में सोमवार को सांसदों की गिरफ्तारी पर भाजपा सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया। डीसीसी अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जिस तरह से ‘वोट चोरी’ के आरोपों को तकनीक और तथ्यों के साथ हमारे सामने रखा है, वह आंखें खोलने वाला है। यह सिर्फ एक राजनीतिक आरोप नहीं, बल्कि लोकतंत्र की नींव पर हमला है। राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए उनको बिना जांच किए खारिज करना तर्कसंगत नहीं है। डिजिटल वोटर लिस्ट देने में क्या दिक्कत है जबकि सब जगह पेपरलेस करने की बात हो रही है। ऐसा संभवत: इतिहास में पहली बार है जब विपक्षी सांसद इतनी बड़ी संख्या में चुनाव आयोग के विरुद्ध सड़क पर उतरे हैं। इसके बावजूद चुनाव आयोग का बर्ताव निंदनीय है। चुनाव आयोग जनभावनाओं को समझने में चूक कर रहा है। चुनाव आयोग को देश से माफी मांगनी चाहिए। चलते संसद सत्र में सांसदों को हिरासत में लेकर थाने में रखना सांसदों के विशेषाधिकार के भी खिलाफ है। दादरी ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश पर पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा की ओर से बीएलए नियुक्ति पर जोर दिया जा रहा है। इसलिए हमें हमारे जिले में भी अभी से सजग रहना है ताकि आने वाले स्थानीय और पंचायत स्तर के चुनावों सहित विधानसभा के चुनावों में इस तरह की धांधली नहीं हो।पीसीसी उपाध्यक्ष भरतराम मेघवाल व जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम इस ‘वोट चोरी’ के खुलासे को केवल बैठक तक सीमित न रखें। हमें इसे हर गांव, हर गली और हर घर तक पहुंचाना है। हमें आम जनता को बताना होगा कि उनके वोट का महत्व क्या है और कैसे उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यह राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी की लड़ाई नहीं है। यह कांग्रेस बनाम बीजेपी नहीं है। यह सत्ता और विपक्ष के बीच का भी मसला नहीं है। असल में यह आपके वजूद का सवाल है और अब आपके पास कोई चारा नहीं है। आप चुप नहीं रह सकते हैं। क्योंकि आपका वह अधिकार, जो आपको हमारे लोकतंत्र में सबसे ज्यादा ताकत देता है-वोट का अधिकार छीना जा रहा है।पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर व पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी ने एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम एक होकर इस लड़ाई को लड़ें। हमें सभी मतभेदों को भुलाकर पार्टी के निर्देशों का पालन करना होगा। हर कार्यकर्ता को इस मिशन का हिस्सा बनना होगा। उन्होंने कहा कि हम इस लोकतंत्र की हत्या का कड़ा विरोध करते हैं। हम सभी को मिलकर राहुल गांधी की आवाज को बुलंद करना है और प्रदेश एवं केन्द्र की भाजपा सरकार की इस गलत नीति और तानाशाही रुख का विरोध करना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में यह हमारा अधिकार है कि हम विपक्ष के खिलाफ, विपक्ष की आवाज बनकर सरकार के खिलाफ बोल सकें। लेकिन आज की स्थिति में इस अधिकार को दबाया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस दमनकारी रवैये के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने का आह्वान किया।बैठक में पीसीसी सदस्य प्रेमराज नायक, संगठन महामंत्री गुरमीत सिंह चन्दड़ा, उपाध्यक्ष करणी सिंह राठौड़, जयदेव भिड़ासरा, जगदीश राठौड़, महामंत्री मनोज सैनी, गुरदीप चहल, इकरामुदीन कुरैशी, रविन्द्र बेनीवाल, सोशल मीडिया प्रभारी जयराम ढूकिया, कृष्ण पेंटर, सचिव सुखपाल सिंह, बलराज सिंह, हरी सैनी, संतलाल मेघवाल, रणजीत किरोड़ीवाल, लोकेन्द्र भाटी, राजेश पुरी, विजेन्द्र साईं, नरेन्द्र गोदारा, हनुमानगढ़ देहात ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिद्धू, हनुमानगढ़ शहर अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, पीलीबंगा ब्लॉक अध्यक्ष बलवीर सिद्धू, मण्डल अध्यक्ष यश चिलाना, प्रकाश जैन,विधि विभाग जिलाध्यक्ष विजय गोंद, यूथ कांग्रेस के हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष संदीप सिहाग, पंचायत समिति सदस्य भानीराम बगड़िया व राजू बराड़, सेवादल कांग्रेस से महेन्द्र चतुर्वेदी, बंशीलाल, खुशी अमलानी, धर्मेंद्र, रामनिवास वर्मा, आत्माराम गोदारा, शाहरूख खान रोड़ांवाली, रणवीर लोहरा, पाल सिंह, सुरेन्द्र खटीक, आमिर खान, संदीप गाट, तनवीर इलाही, रामस्वरूप खटोड़, महेन्द्र रावतसर, आदित्य फतेहगढ़, विजय टाक, राजेश सोलंकी, तारीफ खान, अमजद खान, अनिल लाम्बा, विनोद गुरुसर, अमित कुमार, दिनेश, अमन छिम्पा, डॉ. केके शर्मा, आदराम सिहाग, गोविन्द रैगर, भागीरथ कड़वा, रिछपाल सिंह सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।