भादरा सीआई को सस्पेंड करने की मांग, मार्क्सवादी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

0
42

जमीन विवाद, हत्या के अंदेशे पर लापरवाही और अवैध वसूली के गंभीर आरोप

हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने मंगलवार को जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर भादरा के सीआई भूप सिंह सहारण को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। पार्टी ने ज्ञापन में सीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कानून की आड़ में भयावह लूटपाट, अवैध वसूली और जमीन कब्जाने जैसे कार्यों में लिप्त हैं।ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि भादरा थाना क्षेत्र में भूप सिंह भूमाफिया की तरह काम कर रहे हैं। जमीनी विवादों में झगड़े को बढ़ावा देकर खुद जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करते हैं। टिब्बी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच विशाल भाटी ने भी लिखित शिकायत दी थी, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, हाल ही में भादरा के अजय होटल के मालिक सुरेश बिजारणिया की हत्या के मामले में, हत्या का अंदेशा होने के बावजूद आरोपियों को समय पर पाबंद नहीं किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई।ज्ञापन में कहा गया कि भादरा क्षेत्र में पोस्ट का ट्रक पकड़े जाने के मामले में भी मुख्य आरोपी को बचाने और किसी मृतक व्यक्ति को आरोपी बनाने की कोशिश की गई। इसके अलावा, विशाल भाटी से जुड़े एक लेन-देन विवाद में उनकी जमीन छीनने और खेत खाली कराने के लिए दबाव बनाने, यहां तक कि धमकी भरे फोन कॉल करने के आरोप भी लगाए गए। पार्टी ने कहा कि फोन कॉल की भाषा किसी पुलिस अधिकारी की बजाय किसी गुंडे जैसी प्रतीत होती है।मार्क्सवादी पार्टी ने भूप सिंह पर आरोप लगाया कि भादरा में तैनाती के दौरान भाई-भाई के झगड़ों में अवैध रूप से धारा 151 के तहत हिरासत में लेना, छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज करना और राजनीतिक रंजिश में कार्रवाई करना उनकी कार्यशैली का हिस्सा रहा है। भादरा से पहले पीलीबंगा थाने में तैनाती के दौरान भी भूप सिंह के पास पल्लू थाने की एनडीपीएस एक्ट की एक जांच आई थी, जिसमें ट्रॉली में पोस्त पकड़ी गई थी। उस मामले में आरोपी और ट्रैक्टर आज तक फरार हैं, जबकि चालान अदम पता में पेश कर दिया गया।ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि भादरा में पोस्टिंग के बाद भूप सिंह ने पैसों के लिए लोगों को हिरासत में लेने और भय दिखाकर वसूली करने की घटनाएं बढ़ा दी हैं। पार्टी ने जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक से मांग की कि सीआई को तुरंत सस्पेंड कर निष्पक्ष जांच करवाई जाए, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल हो सके और पुलिस की छवि पर लगे दाग मिटाए जा सकें। जिला पुलिस अधीक्षक ने मार्क्सवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उक्त मामले की जांच संगरीया डीवाईएसपी को सौप दी गई है। उक्त मामले में निष्पक्ष जांच कर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर रामेश्वर वर्मा रघुवीर वर्मा बसंत सिंह बहादुर सिंह चौहान शेर सिंह विनोद वर्मा एडवोकेट हरजी वर्मा मौजूद थे।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here