झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री राणी सती रोड स्थित श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर में 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा एवं भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं अध्यक्ष इंद्रचंद्र मोदी ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर परिसर में विशेष रुप से विद्युत एवं पुष्प डेकोरेशन सहित श्री लावरेश्वर महादेव का शृंगार किया जाएगा एवं श्री लावरेश्वर महादेव एवं भगवान कृष्ण का अभिषेक, पूजा-अर्चना एवं आरती रात्रि 11.15 बजे के पश्चात 12.15 बजे सभी भक्तगणों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।