मानव उत्थान सेवा समिति ने हनुमानगढ़ जंक्शन में चलाया पर्यावरण संरक्षण अभियान
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना भी था।समिति के अध्यक्ष लाधु सिंह भाटी ने कहा कि आज के समय में बढ़ते प्रदूषण और कटते पेड़ों के बीच पौधारोपण बेहद आवश्यक है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे केवल पौधे लगाएं ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल भी करें ताकि वे बड़े होकर छाया, फल और ऑक्सीजन प्रदान कर सकें। कार्यक्रम में राजेश कुमार शर्मा, राजेन्द्र सिंह सैंगर, सुरेश कुमार महला, राजाराम बिश्नोई, जाकिर हुसैन और रमेश शाक्य सहित कई सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने रक्षाबंधन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है, लेकिन इसके साथ ही यह प्रकृति से जुड़ने का भी उत्तम अवसर है। जैसे राखी का धागा प्रेम और सुरक्षा का वचन देता है, वैसे ही पेड़ लगाकर हम धरती मां को हरियाली का वचन दे सकते हैं।पौधारोपण स्थल पर नीम, पीपल, अशोक और अमलतास जैसे औषधीय एवं छायादार पौधे लगाए गए। समिति के सदस्यों ने इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं ली। इस दौरान स्थानीय लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया और उन्हें पौधों के महत्व तथा उनकी सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई।