प्रदेश सचिव नियुक्ति पर जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व ने हनुमानगढ़ जिले के सक्रिय और समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता प्रेमराज नायक पर विश्वास जताते हुए उन्हें कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति संगठन की मजबूती और जनता के बीच कांग्रेस विचारधारा को और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।इस अवसर पर प्रेमराज नायक ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी, कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत और राजस्थान के पूर्व राज्यमंत्री श्री पवन गोदारा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी न केवल उनके लिए सम्मान है, बल्कि संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने का अवसर भी है।प्रेमराज नायक ने कहा कि वे कांग्रेस सेवा दल के सिद्धांतों और उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे। साथ ही वे प्रदेशभर में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, युवाओं को जोड़ने, सेवा गतिविधियों को बढ़ाने और कांग्रेस के जनहितकारी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सक्रिय रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सेवा दल केवल राजनीतिक संगठन ही नहीं, बल्कि सेवा और जनकल्याण की भावना से कार्य करने वाला परिवार है।प्रदेश सचिव के रूप में वे किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए सरकार और समाज का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करेंगे। साथ ही, सामाजिक न्याय, समानता और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस की विचारधारा पर आधारित जनजागरण अभियान को गति देंगे।स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रेमराज नायक की इस नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हनुमानगढ़ और प्रदेश स्तर पर संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। उनके लंबे राजनीतिक अनुभव और जनसंपर्क क्षमता से कांग्रेस सेवा दल की गतिविधियों में तेजी आएगी।