परिवार कल्याण एवं गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

0
221

चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, संस्थान एवं ग्राम पंचायतों को किया गया सम्मानित

चूरू। जिले में परिवार कल्याण व राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक, एएनएम व चिकित्सा संस्थान तथा ग्राम पंचायतों को शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने जनसंख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन के बारे मे बताते हुए अग्रणी रहने वालो को बधाई दी। सीएमएचओ डाॅ. मनोज शर्मा ने बताया कि परिवार कल्याण के साधन तथा योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण के लिये प्रेरित करने वाले चिकित्साकर्मियों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य व जिला स्तर पर लक्ष्य पूरे करने वालो का सम्मान सभी के लिए प्रेरणा दायक है। समारोह में डीबी अस्पताल के अधीक्षण डॉ दीपक चौधरी व आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने सम्मान लेने वालो को प्रोत्साहित किया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अहसान गौरी ने बताया कि सम्मान समारोह में राज्य स्तर से उत्कृष्ट कार्य करने पर नामित उप जिला अस्पताल सरदारशहर, सीएचसी जैतसीसर, पीएचसी कातर छोटी व ग्राम पंचायत भामासी, रणधीसर, मीखला,गुलपुरा, कांगड़, गुलेरिया, कल्याणसर को सम्मानित किया गया। एसीएमएचओ डॉ गौरी ने बताया कि परिवार कल्याण में जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीसीएमओ राजगढ डाॅ मनोज झाझड़िया, बीसीएमओ रतनगढ डॉ मनीष कुमार तिवारी व बीसीएमओ सुजानगढ डॉ भूपेन्द्र तथा बीपीएम धर्मपाल नेतराम व संजय कुमार को सम्मानित किया गया। इसके साथ एलएचवी सुषमा, सुनीता, वेद कौर,तारादेवी, निर्मला व ओमवती तथा डीईओ हनुमान शर्मा, ताराचंद सैनी व राजेश शर्मा सहित 31 कार्मिकों को सम्मानित किया गया। गुणवता आश्वासन कार्यक्रम में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर चयनित संस्थाओं राजकीय डीबी अस्पताल चूरू, सीएचसी साहवा, दुधवाखारा, कानोता, पीएचसी घंटेल, लालासर, जयसंगसर, फोगा, खंडवा, चांदगोठी, धनाऊ, अग्रसेन नगर, डाबला रोड, रामपुरा बेरी, तारानगर तथा जिला क्वालिटी टीम के अनुज शर्मा, डा भारतेन्द्र पाल, आशीष ढाका, शकील व कैलाश बालाण को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बजरंग हर्षवाल ने किया। इस दौरान मुकुल शर्मा, मोहित चोबे, हेमराज शर्मा व नरेंद्र व रणजीत लुगरिया का सराहनीय सहयोग रहा।।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here