झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय संपूर्ण प्रदेश के लक्षाधिक शिक्षकों की व्यथा को प्रकट करते हुए को झुंझुनूं के उप शाखा अध्यक्ष अजयसिंह खीचड़ के नेतृत्व में एसडीएम झुंझुनूं को ज्ञापन दिया गया। जिसमें शिक्षा विभाग में समस्त संवर्ग के स्थानान्तरण से प्रतिबंध हटाकर स्थानान्तरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। शिक्षकों के सभी स्तरों की पदोन्नति की जाए, राज्य के सभी विद्यालयों में रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए, छठे एवं सातवें वेतन आयोग की मंशारूप वेतनमान देकर तृतीय श्रेणी एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति दूर की जाए इत्यादि मांग की गई। इस अवसर पर संगीता रानी, आयशा, मंजू सोनानिया, रेशमी, रेखा बिजारनियां, निकिता, हेमंत सोनी, जितेंद्र गौड़, अरुण चौमाल, आनंद झाझड़िया, सुरेश शर्मा, इंद्रपाल महला, नरेंद्र खीचड़, नवीन लाठर सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।