स्व. गुलाब चंद सिंघी की प्रेरणा से SDM कोर्ट, चूरू में नि:शुल्क रेलिंग, फर्नीचर व फ्लोरिंग कार्य कर सेवा भाव का दिया अद्वितीय उदाहरण
चूरू। जिले के प्रतिष्ठित सिंघी परिवार को सामाजिक व सार्वजनिक कार्यों में अनुकरणीय सहयोग के लिए उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, चूरू कार्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।यह सम्मान राजेन्द्र कुमार, वसंत कुमार एवं अभय सिंघी को प्रदान किया गया, जिनके स्व. पिता गुलाब चंद सिंघी ने चूरू में आयरन फर्नीचर निर्माण उद्योग की नींव रखी और अनेक नवाचारों से इसे पहचान दिलाई। उनके सफल प्रयासों को स्मरण करते हुए, सिंघी परिवार द्वारा एसडीएम कोर्ट, चूरू के लिए रेलिंग, फ्लोरिंग, फर्नीचर आदि निर्माण करवा कर नि:शुल्क सेवा प्रदान की गई।प्रशासन द्वारा इस उदार योगदान को अत्यंत प्रशंसनीय, अविस्मरणीय व अनुकरणीय बताते हुए सेवा भाव को मानवता का अभिभूत उदाहरण कहा गया। उपखंड अधिकारी विजेंद्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि यह सेवा भावना आपको श्री ‘एवं ‘सुयश’ में वृद्धि करने वाली है।इस अवसर पर सिंघी परिवार की सेवा भावना को सराहते हुए उन्हें चूरू प्रशासन और समाज की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं व आभार व्यक्त किया गया।यदि आप चाहें तो इसे स्थानीय समाचार पत्र या सोशल मीडिया के लिए उपयुक्त रूप में अनुकूलित किया जा सकता है।