समाजसेवी राजेश दादरी ने दिया सुरक्षित भविष्य का संकल्प, ‘लाडली बिटिया, लाडली बहना’ मुहिम के अंतर्गत रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार, भोजन व पासबुक भेंट कर समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण; आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के भी खुले खाते, महक गर्ग व टीम की सराहनीय भूमिका
हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
हनुमानगढ़ की फूड ग्रेन धर्मशाला में बुधवार को रक्षाबंधन के त्यौहार की अनोखी चहल-पहल दिखाई दी जिसमें लाडली बिटिया लाडली बहना मुहिम के अंतर्गत टीम राजेश दादरी द्वारा 200 खाते उपहार के रूप में बहनो के नाम से खुलवाए गए हैं जिनमें सालाना 1200 रुपए प्रति खाता जन सहयोग के द्वारा जमा करवाए जाएंगे।। इस अवसर पर बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधे गए टीम राजेश दादरी में उन्हें खाना खिलाकर उपहार स्वरूप कैंपर व पासबुक दिए गए ।बहनों के मन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था । बहने इस अवसर पर अपने भाई को हजारों आशीर्वाद प्रदान कर रही थी व उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हुई नजर आई ताकि आने वाले भविष्य में भी भाई के रूप में उन्हें जो मसीहा मिला है उसका सहयोग व सबल प्राप्त होता रहे।राजेश दादरी का नाम समाज सेवा के क्षेत्र में किसी परिचय का मोहताज नहीं है उनके द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी अपनाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 2000 बेटियों में से लगभग 700 बेटियों के खाते खोले जा चुके हैं उनमें लगातार जन सहयोग से 100 रुपए प्रतिमाह जमा करवाए जा रहे हैं ।इसी तरह शूज बैंक में भी लगभग 4000 बच्चियों को शूज पहनाए जा चुके हैं इसी क्रम में आज बहनों के लिए खाते खुलवाए हुए हैं जिसमें साल भर में ₹1200 जमा करवाए जाएंगे पिछले वर्ष भी राजेश दादरी के द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर 4000 बहनों व बेटियों से रक्षा सूत्र बंधवाकर उन्हें उपहार देकर व खाना खिला कर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया था।राजेश दादरी एक सफल भाई के रूप में एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम है जो हर प्रकार से इन बहनों का साथ देने के लिए तत्पर रहते हैं आजकल के समय में जहां एक बहन के साथ निभाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है वहां राजेश दादरी ने 200 बहनों को सुरक्षित भविष्य देने का संकल्प लिया है जो की एक प्रशंसनीय कदम है ।इस अवसर पर पधारे हुए माननीय देवेंद्र पारीक जी ने बताया कि त्योहार हमारे जीवन में रंग भरते हैं इस तरह राजेश दादरी जैसा समाज सेवक जो काम को करने का जिमा लेते हैं वह उसे बड़ी बखूबी से निभाते हैं उन्होंने सरकारी स्कूल की बच्चियों को गोद लेकर उनके लिए बैंक खाते खुलवाए।अब उन्होंने आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं को भी अपनी तरफ से भाई के रूप में एक पासबुक खुलवा कर दी है जिसमें उन्होंने इस राखी से लेकर अगली राखी तक ₹1200 जमा करवाने का वचन दिया है।उन्होंने भी अपनी तरफ से यथासंभव उनकी सहायता करने का आश्वासन दिया कि वह ₹2100 रुपए प्रतिमाह उन बहनों के अकाउंट में जमा करवाएंगे।बाल कल्याण मंत्रालय के अध्यक्ष श्री जितेंद्र गोयल जी ने कहा कि आज मैं आपके सामने ऐसे इंसान की बात कर रहा हूं जो दिखने में तो एक आम नागरिक है परंतु जिसके विचार और कार्य उसे खास बना देती हैं। उन्होंने ऐसा काम किया है, जिसकी कल्पना करना मुश्किल है उन्होंने ऐसी मुहिम की शुरुआत की जो समाज में बदलाव की मिसाल बन गई है। उन्होंने 15 वर्ष पहले जो बीज को उगाया था, वह अब एक वटवृक्ष का रूप धारण कर चुका है। और हम सभी की यही इच्छा है कि यह वट वृक्ष और घनी छाया प्रदान करें और इसी तरह से फलता फूलता रहे
डॉक्टर वी एस तिवारी ने इस अवसर पर पधारी हुई आंगनबाड़ी टीम की सेवा भावना के प्रशंसा की कि वे किस तरह से नि:स्वार्थ सेवा से एक घर के सदस्य की शहर के सभी परिवारों का ध्यान रखती है। हनुमानगढ़ की टीम को उन्होंने सबसे अच्छी आंगनबाड़ी टीम बताया उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की सकारात्मक सोच का परिणाम यह मुहिम है जिसे राजेश दादरी द्वारा शुरू किया गया था अगर समाज में ऐसे ही 51 व्यक्ति और मिल जाए तो पूरे समाज की रूपरेखा बदल सकती है।राजेश दादरी ने इस अवसर पर बहनों को यह वचन दिया कि वह अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे कि उनकी इस राशि को वह 1200 से 2400 व 3600 तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इसी तरह उन्होंने यह भी कहा कि कि वह टाउन की आंगनबाड़ी में 7-7 नए अकाउंट खुलवाने की कोशिश करेंगे ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते खुलवाने का पूरा कार्यभार महक गर्ग द्वारा किया गया महक गर्ग ने बताया कि आज राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान सम्मान मुहिम के अंतर्गत भी 2145 वा ध्वजारोहण भी लाडली बहनों द्वारा किया गया। जिसकी आशा सहयोगिनियों ने खुश दिल से प्रशंसा की व आभार व्यक्त किया।