जिला अध्यक्ष विक्रम पाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक में 20 अगस्त को जयपुर में आयोजित विशाल रैली के लिए एकजुट होकर काम करने का निर्णय लिया गया
चूरू। राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष विक्रम पाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में तथा शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खोकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष सुलेमान मणीयार, देहात अध्यक्ष चन्दनमल मेघवाल, अजीज खान दिलावरखानी, एडवोकेट अनिश खान, खालिद कुरैशी सहित अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।बैठक में आगामी 20 अगस्त 2025 को जयपुर में आयोजित होने वाली विशाल रैली को सफल बनाने के लिए संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी महबूब खान, उपाध्यक्ष अख्तर खान रूकनखानी, जाफर खान, रामेश्वर प्रसाद नायक, श्रवण बसेर, आरिफ खान, नवाब मनीयार, समीर भाटी, मुकेश, आसिफ भाटी, नसीरुद्दीन राजगद्दिया, चंद्रभान, सिकंदर, शोएब, राकेश, ओमप्रकाश बाकोलिया, हिमांशु, कासम सिसोदिया, अल्ताफ रंगरेज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए आगामी रैली को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर अभियान चलाने पर जोर दिया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने मिलकर कांग्रेस की मजबूती और पंचायत राज संस्थाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्धता जताई।