निविदा बहिष्कार और कार्य बंदी का 43वां दिन, पीडब्लूडी ठेकेदारों का धरना जारी

0
37

विकास कार्य ठप, मजदूर-मशीनें बेकार; टूटी सड़कों से आमजन परेशान, ठेकेदार बोले—सरकार की चुप्पी से आंदोलन होगा और उग्र

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के पीडब्लूडी ठेकेदारों ने निविदाओं का बहिष्कार व कार्य बंद कर 43वें दिन भी बुधवार को धरना जारी रहा। इस कारण जिले का विकास अवरुद्ध हो गया है व जिले में संवेदकों के कार्यों पर लगे मजदूर, मशीन, वाहन आदि का रोजगार भी बंद हो गया है। इस बरसात के कारण टूटी सड़कों पर चलने से आमजन परेशान है। लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। मजबूरन आंदोलन को उग्र करना होगा। धरनास्थल पर मोहरसिंह सोलाना, मोहनसिंह डोटासरा, सत्यनारायण खेड़ला, राजेश मंडीवाल, लालचंद यादव, अनिल झाझड़िया, दलबीरसिंह, इस्पाक अली खान, सुरेश रूनला, विरेन्द्र सिंह नैण, महेंद्रसिंह झाझड़िया, विजेंद्र लमोरिया, विकास कटेवा, रणवीरसिह धायल, शैलेंद्र मान, महेंद्रसिंह चाहर, छाजू सैनी आदि उपस्थित थे।

चूरू बना अंगदान अभियान में प्रदेश का हीरो | 6000+ रजिस्ट्रेशन | Dr.Pukar | Organ Donation Awareness

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here