चिड़ावा।गिन्नीदेवी सत्यनारायण सेखसरिया गर्ल्स पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एवं वाणिज्य विषय की प्रासंगिकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सपना अग्रवाल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. राजकुमार अडूकिया व डॉ. नितेश ढूकिया कार्यवाहक प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय सूरजगढ़ रहे। डॉ. राजकुमार अडूकिया ने छात्राओं को प्रेरणास्पद व रोचक घटनाओं के माध्यम से अपने क्षेत्र में स्थान बनाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. नितेश ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत जानकारी प्रदान की विषय पर विचार व्यक्त करते हुए पांच वर्षों में शिक्षा नीति से आए परिवर्तनों के व भविष्य में इसकी महत्ता को बताया। हिंदी विभागाध्य डॉ. सीमा सहल ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पूनम भारद्वाज व लोकेश ने किया। इस अवसर पर डॉ. अंजू शर्मा, मंजू रानी, रमा शर्मा, मधुबाला, मिनाक्षी, संजू सैनी, सुमन, मानसी, ज्योति, अंजू, आशा, सोनू, नेहा, अविका अडूकिया उपस्थित रहे। संस्था सचिव रिटायर्ड आरपीएस सुंदरलाल शर्मा ने वक्ताओं को महाविद्यालय आगमन पर धन्यवाद प्रेषित किया।