समता आंदोलन समिति के अध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग, सौंपा ज्ञापन

0
78

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिला क्लेक्टर के माध्यम से आदिवासी सेवा संस्थान झुंझुनूं ने मुख्यमंत्री के नाम समता आंदोलन के अध्यक्ष के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा। आदिवासी सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. कमल मीणा ने बताया कि समता आंदोलन समिति के अध्यक्ष ने एक पत्र स्वास्थ्य मंत्री के नाम लिखा। जिसमें उन्होंने असंवैधानिक और गैर जिम्मेदाराना आरोप लगाते हुए मीणा समाज के कर्मचारियों के लिए सामाजिक वैमनस्यता फैलानी वाली बाते कही गई। इस पत्र के बाद राज्यभर में सभी समुदायों में गुस्सा देखा गया। अलग अलग जगह जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम इस गैर कानूनी कृत्य के लिए कार्यवाही की मांग की गई। इस अवसर पर मीना सेना प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा, डॉ. कमल मीणा, एडवोकेट शंकरलाल मीणा, एडवोकेट राजेश मीणा, राहुल झीरवाल, सुनिल सेवदा, देवसेना प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के शीशराम खटाना, एडवोकेट केशर मीणा, डॉ. महेंद्र मीणा, राजेश खटाणा आदि समाजों के गणमान्य लोग शामिल हुए।

चूरू बना अंगदान अभियान में प्रदेश का हीरो | 6000+ रजिस्ट्रेशन | Dr.Pukar | Organ Donation Awareness

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here