जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मिशन हरियालो राजस्थान, हर घर तिरंगा अभियान, संपर्क पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण सहित विभागीय योजनाओं व गतिविधियों पर चर्चा कर दिए निर्देश
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं, हरियालो राजस्थान अभियान, हर घर तिरंगा अभियान सहित विभागीय योजनाओं व गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा कर अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुराणा ने मिशन हरियालो राजस्थान अंतर्गत जिले में किए गए पौधरोपण कार्य की जियोटैगिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण कार्यों को गति दी जाए और सुनिश्चित किया जाए कि लगाए गए पौधों की जियोटैगिंग होकर समुचित देखभाल हो। सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित न रहे, बल्कि उनके संरक्षण और संवर्धन की ठोस व्यवस्था हो। सुराणा ने सम्पर्क पोर्टल, सीएम जनसुनवाई तथा पीजी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी लंबित शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व प्रभावी समाधान करते हुए राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिले में 15 अगस्त तक चलाए जाने वाले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान अंतर्गत आयोजित किए जाने वाली कार्यक्रम गरिमापूर्ण व व्यवस्थित ढंग से हों। विभागीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियां पूर्ण तैयारी के साथ समयबद्ध ढंग से आयोजित की जाएं। सभी विभागीय अधिकारी विभागीय कार्यों की समुचित तैयारी करें व समुचित कार्य संपादन के साथ पोर्टल पर एंट्री व डॉक्यूमेंटेशन का विशेष ध्यान रखें। अभियान को लेकर व्यापक प्रचार—प्रसार करें। जिला कलक्टर ने कहा कि यह अभियान देशभक्ति की भावना को प्रबल करने का माध्यम है। सभी विभाग अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें और अधिक से अधिक नागरिकों को अभियान से जोड़ें।उन्होंने बरसात के दौरान जल भराव व क्षतिग्रस्त भवनों के सर्वे आदि की जानकारी लेते हुए समुचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवनों के सर्वे के लिए एसडीएमसी व एसएमसी की बैठकें आयोजित की जाकर समिति सदस्यों से भी फीडबैक लिया जाए। इसी के साथ उन्होंने बरसात के दौरान नहरी क्षेत्रों में नहर के पटरों के कटाव आदि का निरीक्षण कर समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों व जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं। विभागों का मजबूत आपसी समन्वय रहे तथा प्रत्येक गतिविधि प्रभावी, गरिमापूर्ण तरीके से क्रियान्वित हो। उन्होंने तैयारियों को लेकर व्यायाम प्रदर्शन अभ्यास, बैण्ड, पेयजल व्यवस्था, बिजली, परिवहन सहित सभी तैयारियों की समीक्षा की। सुराणा ने मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन, राजनैतिक दलों द्वारा बीएलए नियुक्ति, स्वयंसेवकों की नियुक्ति सहित विभिन्न निर्वाचन से जुड़े कार्यों को लेकर सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के दौरान पीएम किसान रजिस्ट्रेशन, जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों, जल भराव, बिजली व जल आपूर्ति, सांसद व विधायक कोष से स्वीकृत कार्यों को शुरू करवाने, बकाया यूसी/सीसी, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, स्वामित्व योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, पीएम आवास योजना (शहरी), ई—फाइल व ई—डाक डिस्पोजल, सीएम जनसुनवाई, पीजी पोर्टल, एडीएम अर्पिता सोनी ने निर्वाचन विभाग के कार्यों व गतिविधियों की जानकारी दी। सीईओ श्वेता कोचर ने हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के जरिए सभी उपखंडों से उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।