पेंशन ऐप की जानकारी और भजन-गीतों से संगीतमय हुआ माहौल, 95 पेंशनरों की मौजूदगी, जन्मदिवस पर सम्मान और आगामी नेत्र चिकित्सा शिविर की घोषणा
चूरू। राजस्थान पेंषनर समाज जिला शाखा चूरू की अगस्त माह की बैठक जिला पेंषनर कल्याण केन्द्र में सोमवार को बिरजूसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सरस्वती वन्दना से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में जीवनराम महर्षि, इंजी.एन.के. लाटा, इंजी.सुरेषचन्द्र शर्मा, जमनाधर सोनी, किषोरीलाल भाटी, रमेषचन्द्र सैनी, कल्याणसिंह फगेड़िया, महावीरप्रसाद जांगिड़, उस्मान गनी खां, बेगराज, चिमनाराम चाहर, बजरंगसिंह परिहार, गिरधारी लाल सैनी, अषोक पारीक, सवाईसिंह, माधोसिंह, हवासिंह, युसुफ अली, पितराम कस्वां, लादुसिंह शेखावत, लादुराम जांगिड़, मोतीलाल सोनी, उम्मेद खां, डूंगरसिंह सहित 24 पेंषनरों के जन्मदिवस पर उन्हें माला पहनाई, मुंह मीठा करवाया एवं स्वस्थ व दीर्घायु होने की शुभकामना दी। संयुक्त सचिव शेरसिंह चौहान ने गत बैठक का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं पेंषनर एप की जानकारी देकर प्रेक्टिकल करवाया। सचिव पूरनमल सोनी ने पेंषन सम्बन्धि जानकारी देते हुए प्रदेष कार्यालय में पेंषनर स्व. डी.एस. नकारा की मूर्ति स्थापन कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग करने की अपील की। प्रो. कमलसिंह कोठारी, कर्नल विक्रमसिंह शेखावत, इंजी. सुरेषचन्द्र शर्मा, बाबूलाल शर्मा, षिवभगवान सैनी, फूलचन्द किरोड़िया ने अपने जीवन के अनुभव सुनाते हुए हर परिस्थिति में खुष रहने का सुझाव दिया। इंजी. सोहनलाल फगेड़िया, किषोरीलाल भाटी, पूर्व ए.एस.पी .मो.अयूब खां, ए.एस.पी रामसिंह बीका, कल्याणसिंह ऊंटवालिया, शंकरलाल महर्षि, अषोक पारीक, युयुफ खां ने सुमधुर स्वर में भजन, लोकगीत व फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देकर वातावरण को संगीतमय बना दिया। अन्त में अध्यक्ष बिरजूसिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी रविवार को पेंषनर समाज में आयोजित निःषुल्क नेत्र चिकित्सा षिविर का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम के आयोजन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष तनुराम माहिच, उपाध्यक्ष ओमप्रकाष तंवर, पेंषनर घनष्याम शर्मा, लक्ष्मणसिंह बीकी, रामावतार बारी, महावीरप्रसाद लखेरा, ओमप्रकाष स्वामी, जगमालसिंह टकणेत, श्रीचन्द ईसरान का उल्लेखनीय सहयोग रहा। सूर्यप्रकाष त्रिवेदी, डॉ.श्यामसुन्दर कौषिक, डॉ. सत्यनारायण स्वामी, उम्मेदसिंह राठौड़, लक्ष्मणराम नैण, रविन्द्रकुमार शर्मा सहित 95 पेंषनर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष हरिसिंह ने किया।