गोसेवा और जनसंवाद का अनूठा संगम: राष्ट्रीय युवक परिषद ने गोशाला में 1100 किलो हरा चारा अर्पित कर किया लोकसेवा का संदेश

0
100

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा आज गोशाला हनुमानगढ़ जंक्शन मै गो माताओं को 1100 किलो हरा चारा खिलाया,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ उम्मेदी लाल मीणा सपरिवार अतिरिक्त्त,जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह बरार,दुर्गादत्त शर्मा सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष, प्रदीप भणभेरू आकाशवाणी चुरू व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने किया ।कार्यक्रम मै जन हितार्थ और गो सेवार्थ संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ,साथ ही हनुमानगढ़ शहर के विकास के विभिन्न मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा हुई,साथ ही विशेष कलाकार शंकर सैनी,जीत फतेहगाडिया, किशोरी जी व सचिन वाट्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया,समापन उद्बोधन राष्ट्रीय युवक परिषद के अध्यक्ष और संभागीय प्रभारी श्री प्रवीण जैन ने राष्ट्रीय युवक परिषद के तत्वाधान मै होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की ओर सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया,इस मौके पर नंद लाल,रामगोपाल सेन,रामलाल कावलिया, राजेश रावत,डॉ इंदर सिंह, ओम ईश्वर बाठला,महेंद्र जाखड़,राजेश रावत, बृजेश जोहरी,अविनाश सलूजा, राकेश गोदारा, राहुल मिश्रा, महेंद्र स्वामी,कुरडा राम, देवेंद्र दास, श्री जगदम्बा, मनन वाटस व वीरेंदर जैन थे । मंच का संचालन नारायण अग्रवाल ने किया ।

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here