समाज सुधार एवं धार्मिक एकता पर केंद्रित स्वर्णकार समाज की बैठक सम्पन्न

0
118

मां सावित्री शक्ति कोटड़ी वाली व श्री अजमीढ़ जी महाराज को किया माल्यार्पण

चूरू। दुर्गा भवन में स्वर्णकार समाज के सम्माननीय बंधुओं द्वारा आयोजित धार्मिक बैठक श्रद्धा और समाज सुधार की प्रेरक मिसाल बनी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सावित्री शक्ति कोटड़ी वाली एवं श्री अजमीढ़ जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। बैठक में समाज के अनेक प्रमुखजनों ने भाग लिया और समाज में शिक्षा के प्रसार, युवाओं को प्रेरित करने तथा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को शिक्षा में अग्रणी रहने हेतु प्रेरित करते हुए सम्मानित करने की योजना पर भी चर्चा की। इस अवसर पर शिव शक्ति मंदिर के जीर्णाेद्धार को लेकर भी समाजजनों ने चर्चा की और सहयोग से इस कार्य को शीघ्र संपन्न करने का संकल्प लिया। बैठक ने समाज को संगठित रहने और अपने सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। समाज की ओर से यह भी आह्वान किया गया कि युवा पीढ़ी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाए।

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here