डबल इंजन की सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं— पवन मावंडिया

0
9

बीजेपी के ओबीसी आयोग के सदस्य पवन मावंडिया का ग्रामीणों ने किया अभिनंदन

गुढ़ागौड़जी।किशोरपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरकार के हरियालो राजस्थान, वन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मीणा द्वारा आयोजित इस जनजागरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबीसी आयोग के सदस्य पवन मावंडिया ने प्रकृति संवर्धन का संदेश देते हुए पौधारोपण किया। उन्होंने हरियाली को मातृ स्मृति से मिलाप की संज्ञा देते हुए इसे जीवन संस्कार बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा हैं। दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। उनका कहना था कि सर्जिकल स्ट्राइक में मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था। मावंडिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, किसान और युवाओं की चिंता करते है। मोदी सरकार ने किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सम्मान निधि योजना शुरू की थी। बीते दिनों ही किसानो के खाते में किश्त जारी की गई है। उन्होंने कहा कि पंकज मीणा जैसे युवा सेवाभावी लोग ही सुनहरे भारत का भविष्य है। वास्तव में पंकज के द्वारा की गई पर्यावरण संरक्षण की इस अनूठी पहल से अन्य युवा भी प्रेरणा लेंगे। कार्यक्रम में ओबीसी आयोग के सदस्य बनने के बाद पहली बार किशोरपुरा पहुंचे पवन मावंडिया का ग्रामीणों ने पंकज मीणा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने सार्वजनिक समस्याओं से भी अवगत करवाया। जिस पर मावंडिया ने समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अंजू सैनी, बीजेपी नेता संजय धमोरा, बीजेपी नेता प्रदीप गुर्जर, सरपंच मोहनलाल सैनी, गौरक्षक नरेश सैनी चंवरा, मोहनलाल सैनी, सांवरमल कुमावत, हरिराम सैनी, श्रीराम कुमावत, रामावतार मीणा, किशनसिंह शेखावत, विकास मीणा, बजरंगसिंह शेखावत, राजेंद्रसिंह शेखावत, अनिल शर्मा, दीपक बाघोली, देवेंद्रसिंह, युवा नेता भविष्य किशोरपुरा, सुमित कुमावत, शीशराम गुर्जर खटाना, नरेश कुमावत, जीतू सैनी, लीलाधर सैनी बांकली, हवासिंह, सिद्धार्थ सैनी, बंटी सैन, बद्रीप्रसाद सैनी, गोमा गुर्जर, कृष्ण सैन, विजेंद्र कुमावत, इंतजार अली, जब्बार अली, योगेश सैनी, भवानीसिंह शेखावत गुढ़ा, गणेश सैन, भरत सैन, सचिन सैनी, रोहित गुर्जर, संदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here