नवलगढ़, उदयपुरवाटी, सूरजगढ़, खेतड़ी, चिड़ावा एसीबीईओ बदले
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर की ओर से प्रदेश के 509 प्रिंसिपलों और उनके समकक्ष शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है। झुंझुनूं में भी करीब एक दर्जन प्रिंसिपलों व शिक्षा अधिकारियों को इधर—उधर किया गया है। वहीं सैकंडरी एजुकेशन के दोनों एडीईओ को एपीओ कर बालोतरा में पोस्टेड प्रिंसिपलों को उनकी जगह पर लगाया गया है। तो वहीं प्रारंभिक शिक्षा से भी एक एडीईओ का तबादला किया गया है। तबाादला सूचि के अनुसार एडीईओ सैकंडरी उम्मेदसिंह महला व रवींद्र कृष्णिया को एपीओ किया गया है। दोनों का एपीओ कर मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर रखा गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आईएएस सीताराम जाट ने एक आदेश जारी प्रधानाचार्य व समकक्ष अधिकारियों के तबादला सूची जारी की है। जिसमें झुंझुनूं से भी करीब दर्जन से अधिक शिक्षा अधिकारियों व प्रधानाचार्यों को इधर—उधर किया गया है। एडीईओ एलीमेंट्री प्रमोद कुमार आबूसरिया का नागौर के सुरपलिया सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर तबादला किया गया है इनकी जगह जयपहाड़ी स्कूल प्रिंसिपल जयपालसिंह को एडीईओ एलीमेंट्री लगाया है। वहीं बालोतरा के कांकोलगढ़ से जयप्रकाश महला व बालोतरा के गिडा से राजेश कुमार को एडीईओ सेकेंडरी झुंझुनूं के पद पर लगाया हैं। इसी क्रम में चिरानी प्रिंसिपल राजेश कुमार को खेतड़ी एसीबीईओ, जाखोद प्रिंसिपल सुरेश कुमार पायल को चिड़ावा एसीबीईओ, पंथेरी जालौर प्रिंसिपल अनिल शर्मा को सूरजगढ़ एसीबीईओ, धमोरा प्रिंसिपल नेकीराम पूनियां को नवलगढ़ एसीबीईओ व नवलगढ़ एसीबीईओ महेंद्र कुमार को उदयपुरवाटी एसीबीईओ के पद पर लगाया हैं। जबकि खेतड़ी एसीबीईओ सरोज कुमार मान को प्रिंसिपल गौरीर, चिड़ावा एसीबीईओ सुशील कुमार शर्मा को प्रिंसिपल सोलाना, सूरजगढ़ एसीबीईओ महेश कुमार को प्रिंसिपल ढाणा बाग झुंझुनूं, व नौरंगपुरा प्रिंसिपल राजेश वर्मा को नीमकाथाना एसीबीईओ लगाया गया है। प्रधानाचार्य नेमीचंद मीणा को अलवर से राउमावि मीनावाली झुंझुनूं, रमेश चंद्र को अलवर से राउमावि खटकड़ झुंझुनूं प्रिंसिपल लगाया है। इन तबादलों के बाद शिक्षा महकमे में हलचल पैदा हो गई है।