झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
देरवाला ग्राम पंचायत के गांव रघुनाथपुरा उर्फ बिजेनाई का बास में रविवार को ग्रामीणों ने गांव के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया। सामाजिक कार्यकर्ता संदीप रोहिला ने बताया की गांव के सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी व मुक्तिधाम में छायादार व फलों के 150 से अधिक पौधे लगाए गए। आगामी दिनों में भी सार्वजनिक स्थानों पर और भी पौधे लगाए जाएंगे। यह पौधे एलअंडटी कंपनी ने उपलब्ध करवाए। जिसमें सरपंच राकेश मोटसरा का भी सहयोग रहा। इस मौके पर रामनिवास, प्रवीण बेनीवाल, सुरेश, राजवीर, रवि सिहाग, राजेंद्र पूनियां, राजकुमार, धर्मेंद्र हर्षवाल, आजाद, राकेश, रोहितास रोहिला, अनिल अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे।