नवलगढ़।श्री गोपाल गौशाला बड़वासी में रविवार को हरित गौशाला अभियान के तहत ग्रामवासियों द्वारा अपने और परिजनों के नाम से पौधारोपण कर गौसेवा और पर्यावरण संरक्षण की अनुपम मिसाल पेश की है। गौशाला अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश कुमावत ने बताया कि भामाशाह श्यामसुंदर सौंथलिया ने पेड़ लगाने के लिए 51 हजार रुपए, सांखला ट्रेडस नवलगढ़ व बजरंग बाड़ी उद्यान नर्सरी कारी का पौधारोपण के लिए विशेष सहयोग रहा और राजेंद्रप्रसाद मोदी व उनकी धर्मपत्नी पुष्पा देवी ने गौमाता के चारे के लिए 51 हजार रुपए का सहयोग किया है। इस अवसर पर बिरजूसिंह शेखावत, बहादुर सीगड़, योगेश सोनी, कन्हैयालाल वाल्मिकी, राकेश सांखला, कृपाल धायल, जगमाल फारण, हालसिंह शेखावत, सुभाष सीगड़, जयप्रकाश दूत, हरलाल मास्टर, बनवारी रेप्सवाल, योगेश सेवदा, हनीसिंह शेखावत, रवि दूत, महिपाल पूनियां, नवीन शर्मा, इस्लाम, नरेंद्र निर्वाण, कमलेश दूत, पंकज कुलहरि, राजेश सेवदा, बनवारीलाल सैनी, महबूब अली, सुनील सीगड़, राकेश सेवदा, खेमचंद सीगड़, विकास मीणा, पंकज सीगड़, संजय जांगिड़, अनिल खीचड़ गुढ़ा, जयप्रकाश शर्मा, भीम बन्ना, बहादुर मीणा आदि गणमान्य नागरिकों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सचिव मुकेश सीगड़ ने सभी कार्यकर्ताओं, दानदाताओं और ग्रामवासियों का आभार जताते हुए कहा हरित गौशाला अभियान केवल पौधरोपण नहीं, बल्कि भावनाओं, सेवा और संस्कृति से जुड़ाव का प्रतीक बन चुका है।