झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राउमावि कुतुबपुरा में हरियालो राजस्थान के तहत भाजपा नेता राजेश दहिया ने 151 तुलसी के पौधे विद्यार्थियों और ग्रामवासियों को भेंट कर तुलसी के धार्मिक आस्था और वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला। तुलसी के पौधों की व्यवस्था पर्यावरण प्रेमी बीरबल चौहान ने की। विद्यालय की व्याख्याता निर्मला राव ने अपनी बेटी प्रियांशी राव के जन्मोत्सव पर 16 हजार रूपए की राशि विद्यालय विकास के लिए भेंट की। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सहित ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास स्वामी, जयसिंह पीटीआई, दयाराम बुडानिया, धर्मपाल जांगिड़, जगदीश बारहठ, रामसिंह पावड़िया, उम्मेदसिंह, महेंद्र बुडानिया, पृथ्वीसिंह, राजपाल, गोविंदसिंह, नगेंद्र आलमपुरा आदि पहुंचे। प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विजयेंद्र कुमावत और शिकांत शर्मा ने किया।