शहरवासी जुड़ रहे पौधारोपण कार्यक्रम से — रवि गुप्ता बिरमीवाला
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भाजपा के पौधारोपण अभियान के झुंझुनूं शहर संयोजक रवि गुप्ता बिरमीवाला के संयोजन में लगातार पौधे लगाए जा रहे है। शहर के लोगों के साथ विभिन्न संस्थाएं भी इस अभियान में जुड़ गई है। इस मौके पर रवि गुप्ता बिरमीवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के आह्वान तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत शहर में लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। अभियान को लेकर शहर के लोगों में उत्साह है। इसी क्रम में मोदियों के जाव स्थित वार्ड नंबर 24 ईश्वरदास मोदी पार्क, संकट मोचन बालाजी मंदिर, सिद्ध श्री वीर हनुमान मंदिर, नमन सिटी पार्क में पौधारोपण किया गया। इन स्थानों पर बिल, नींबू, मौसमी, शहतूत, कटहल, अमरूद, अनार आदि के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम वन एवं पर्यावरण अभियान के शहर मंडल संयोजक रवि गुप्ता के अलावा सपना राणासरिया, गुंजन रोहिल्ला, संगीता, सरिता, डॉ. भावना शर्मा, पिंकी, आराधना, रवि, देवकरण गुरुजी, सज्जन, सुधीर टीबड़ा, अंकुर टीबड़ा, अनिल राणासरिया, सुलतान, श्यामसुंदर शर्मा, विनोद स्वामी, महेंद्र ढाणीवाले, हीरालाल शास्त्री, मनोज टेकड़ीवाल, मनोहर धूपिया, विष्णु शर्मा, मूलचंद सैनी, मुकेश सैनी अनेक संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।