झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लॉयंस क्लब झुंझुनूं के तत्वावधान में पंसारी लॉयंस अस्पताल बगड़ रोड झुंझुनूं में रविवार को क्लब संरक्षक एमजेएफ लॉयन एसएन शर्मा के आर्थिक सौजन्य से मधुमेह चिकित्सा शिविर सुबह नौ बजे से 12 बजे तक आयोजित किया गया। मधुमेह चिकित्सा शिविर में आए हुए सभी 76 रोगियों की बीपी शुगर की निशुल्क जांच की गई। परामर्शकर्ता लॉयन डॉ. एनएस नरूका के परामर्श पर लिखी गई दवाइयां रोगियों को एक माह की निशुल्क प्रदान की गई। इस अवसर पर क्लब के द्वितीय उपाध्यक्ष लॉयन शिवकुमार जांगिड़, क्लब सचिव लॉयन गोपालकृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष भागीरथप्रसाद जांगिड़, लॉयन शकुंतला पुरोहित, लॉयन महिपालसिंह, लॉयन डॉ. एनएस नरूका, एमजेएफ लॉयन नरेंद्र व्यास, एमजेएफ लॉयन रघुनाथप्रसाद पोद्दार, लॉयन कैलाश सिंघानिया, लॉयन रतनलाल शर्मा, लॉयन ओमप्रकाश जांगिड़, लॉयन मुबारक अली पठान, एमजेएफ लॉयन उमर कुरैशी, लॉयन रामप्रताप कुमावत, तृतीय उपाध्यक्ष एमजेएफ लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान, लॉयन पीएल हलवाई सहित अन्य जन उपस्थित थे। प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर में 49 रोगियों का पंजीयन किया गया। परामर्शकर्ता लॉयन डॉ. एनएस नरूका के परामर्श पर लिखी गई दवाइयां रोगियों को क्लब मेडिसिन बैंक से सात दिवस की निशुल्क प्रदान की गई। मधुमेह चिकित्सा शिविर एवं बहुउद्देशी चिकित्सा शिविर के संयोजक लॉयन महिपाल सिंह थे।