झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में डॉ. कलाम स्टार्ट अप यूथ अवार्ड 2.0 कार्यक्रम को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित हुई। मोर्चे की बैठक में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के झुंझुनू जिले के मुख्य पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्य अतिथि मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मोर्चे की बैठक से पहले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान ने झुंझुनूं जिले के मोर्चा पदाधिकारियों की और से भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी को पार्टी का दुपट्टा पहना कर व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया और मोर्चे के जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान ने मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को ज्ञापन देकर झुंझुनूं जिले के मोर्चे के कार्यकर्ताओं की राज्य व केंद्र सरकार द्वारा गठित की जाने वाली बोर्ड निगमों की कमेटियों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त दूसरे दलों से आकर भाजपा में शामिल हुए छपास के रोगी लोगों पर लगाम लगाने की बात कही। इस अवसर पर मोर्चे की प्रदेश स्तरीय बैठक में मोर्चे के जिला महामंत्री रुस्तम अली कांट, लुकमान खान गांगियासर, हाजी अब्दुल रहमान मोम, हाजी मोहम्मद अय्यूब, भाजपा नेता मोहम्मद अय्यूब खत्री, इकबाल खान, शाहिद फारूकी, एडवोकेट जाफर खान, शफीक पीरजी, यासीन खान लुहार सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।