झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के ग्राम नानवास की शिखा चौधरी को मोदी विश्वविद्यालय लक्ष्मणगढ़ के अंग्रेजी विभाग ने पीएचडी (डॉक्टर ऑफ फिलोसफी) की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने अपना शोधकार्य जेके रोलिंग की हैरी पॉटर शृंखला तथा अमीश त्रिपाठी की शिव त्रयी साहित्य में मनोवैज्ञानिक अभिघात एवं स्वास्थ्य पर पूर्ण किया है। यह शोध कार्य अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोकसिंह राव के निर्देशन में पूर्ण किया गया। उनके कई रिसर्च पेपर देश तथा विदेश की यूजीसी से मान्य पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। वह अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने पिता सुरेंद्र सिंह कालीरावणा हाल एक्सईएन एवीवीएनएल (एमएंडटी), गुरुजनों, परिजनों एवं मित्रगणों को देती हैं।