स्टार एकेडमी में मंयक मीणा हेड बॉय व अंशु चाहर चुनीं गई हेड गर्ल

0
11

स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का हुआ भव्य आयोजन

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय के बाकरा रोड स्थित स्टार एकेडमी स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरेमनी (अलंकरण समारोह) का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। विद्यालय के शैक्षिक सत्र 2025-26 में सहशैक्षणिक गतिविधियों के सफल आयोजन व छात्र-छात्राओं में जिम्मेदारी, नेतृत्व और अनुशासन की क्षमता और भावना पैदा करने के लिए विद्यालय के संपूर्ण छात्र-छात्राओं को ब्ल्यू बेल, डेफोडिल, पॉपी, ट्यूलिप चार सदनों (हाउस) में बांटा गया। साथ ही एस्थेटिक, कल्चरल, स्पोर्ट्स, लिटरेरी व सांइस एंड टेक्नोलोजी पांच क्लबों में विभाजित किया गया। इनमें हेड बॉय कक्षा बारह से मंयक मीणा व हेड गर्ल कक्षा बारह से अंशु चाहर को चुना गया। वहीं ब्ल्यू बेल हाउस कैप्टन कक्षा ग्यारह से हृदयांश कुलहरि व वाइस कैप्टन कक्षा नौवीं से भव्यांशु कटेवा, डेफोडिल हाउस कैप्टन कक्षा ग्यारह से सौम्य जांगिड़ व वाइस कैप्टन कक्षा नौवीं से सदफ, पाॅपी हाउस कैप्टन कक्षा ग्यारह से कशिश कटेवा व वाइस कैप्टन कक्षा नौवीं से हार्दिका, ट्यूलिप हाउस कैप्टन कक्षा ग्यारह से पलक व वाइस कैप्टन कक्षा नौवीं से नकुल को चुना गया तथा एस्थेटिक क्लब परफेक्ट कक्षा नौवीं से नादिया व कक्षा आठवीं से मानवी सैनी, कल्चरल क्लब परफेक्ट कक्षा नौवीं से नीतेश व कक्षा आठवीं से पूर्वा शर्मा, स्पोर्ट्स क्लब परफेक्ट कक्षा ग्यारहवीं से सिमरन कुलहरि व भविष्य सैनी, लिटरेरी क्लब परफेक्ट कक्षा नौवीं से भावना मीणा व करण पूनियां, साइंस एंड टेक्नोलॉजी क्लब परफेक्ट कक्षा नौंवीं से दीपेश व कक्षा आठवीं से ऋतिका को चुना गया। वहीं हिंदी भाषा में श्रेष्ठ वक्ता के लिए कक्षा पांच से सिमरन सोनी, अंग्रेजी भाषा में श्रेष्ठ वक्ता के लिए कक्षा नौंवीं से हार्दिका तथा सामान्य ज्ञान प्रतिभा के लिए अक्षय शिवाच को चुना गया। चुनें गए सभी छात्र-छात्राओं को विभिन्न भूमिकाओं का प्रतिनिधित्व प्रदान करने के साथ ही बैज व प्रतीक चिह्न प्रदान कर अपनी -अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की प्रतिज्ञा दिलवाई गई। कार्यक्रम के दौरान एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने अपने संबोधन में विभिन्न पदों के लिए चुनें विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी अपने-अपने पदों पर जिम्मेदारियों, नियमों व अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और हमारे स्कूल के मूल्यों को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन पदाधिकारियों के साथ एकेडमी एडमिनिस्ट्रेटर विकास भालोठिया, कैप्टन मूलचंद झाझड़िया, संजय जांगिड़, हरिशचंद्र कालोईया, मुकेश कुमार, श्वेता शर्मा, विजय भालोठिया, मुकेश तानेनिया, मुनेश कुमार, प्रतिभा शर्मा, जगदीशप्रसाद, विक्रमसिंह, पूनम तंवर, दिव्या गुराह, महेंद्रसिंह सिहाग, संजय गरवा, नवनीत जांगिड़, कविता पूनियां, कर्मसिंह, सोमेंद्रसिंह राठौड़, रेणु कुमारी सोनी, कपिल जांगिड़, अरुण कुमार, पवन कुमार चिरानिया, योगेश, नवीन सैनी, महिमा शर्मा, सोहनसिंह, सैनीगल, पपिता कुलहरि, ज्योति सैनी, दीपिका कुमारी, सीमा कंवर, अनिता कुमारी, कृष्णा धाकड़, सुमन कुमारी देवना, नेहा शर्मा, मनीषा बलौदा, रिंकू चौधरी, पिंकी जांगिड़, सविता सैनी, ज्योति, रिशु, सूरज, प्रहलाद सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here