मुकुंदगढ़। सीकर—झुंझुनू रोड पर स्थित घोड़ीवारा बालाजी मंदिर परिसर स्थित शिवालय में सावन माह के अंतिम शनिवार को पैदल लोहार्गल से कांवड़ लाने वाले कांवड़ियों तथा सालासर बालाजी के पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर लगाया गया। शिविर में कांवड़ियों एवं पैदल यात्रियों के लिए व सभी भक्तों के लिए भोजन, चाय, नाश्ता, दवा तथा ठहरने की व्यवस्था शिवा क्लब परिवार झुंझुनूं के संस्थापक नरेश कुमार टेलर व घोड़ीवारा का युवा मंडल तथा शिवभक्तों द्वारा सेवा की गई। शिव मंदिर पुजारी केदारमल शर्मा व बालाजी मंदिर पुजारी नारायण शर्मा के सानिध्य में भोलेनाथ बाबा का भव्य फूलों से शृंगार कर बाबा को भोग लगाकर महाआरती की गई। इसके बाद कांवड़ियों को पंगत में बिठाकर प्रसादी खिलाई गई। रात्रि को कांवड़ियों व भक्तों के लिए भजन कलाकारों में सुभाष शर्मा द्वारा भोले बाबा के भजनों की प्रस्तुति देकर बाबा को रिझाया। इस मौके पर मनोज शर्मा, रविंद्र शर्मा, उमाशंकर शर्मा, कुलदीप सांखला, नरेंद्र कुमावत, संदीप शर्मा, अमित मीणा, कुलदीप, सतपाल, आकाश, संतकुमार, आलोक सहित सैंकड़ों भक्तगण सेवा में जुटे हुए थे।