दस वर्ष से जर्जर भवन में चल रहा है बड़बर का स्कूल

0
14

बुहाना।बड़बर गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय एक मंदिर के छोटे से परिसर में चल रहा है। 35 वर्ष पूर्व भवन के अभाव में मंदिर परिसर में बने एक कमरे में प्राथमिक कन्या विद्यालय खोला गया था। जो एक छोटे से परिसर में है। यह विद्यालय समय-समय पर क्रमोन्नत होता रहा। जो अब कक्षा 12वीं तक हो गया है। इस छोटे से परिसर में बने कमरों में प्राथमिक विद्यालय चलाना भी असंभव है। दस वर्ष से जर्जर चले आ रहे कमरों की मरम्मत व विद्यालय संचालन के लिए पर्याप्त भूमि के लिए ग्रामीण व स्टाफ ने प्रयास किए। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसी गांव में छात्र संख्या कम होने के कारण मर्ज होने के कारण संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास एक विद्यालय का भवन कई वर्ष से खाली पड़ा हुआ है। जिसमें इस विद्यालय को उस खाली पड़े भवन में ले जाने के लिए तत्कालीन प्रधानाध्यापिका तीन वर्ष से प्रयासरत है। लेकिन शिक्षा विभाग एक ही नहीं सुन रहा है। लगता है कि विभाग किसी अनहोनी के इंतजार में है। जिसके लिए ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से स्थिति से अवगत कराया है। ग्रामीणों की मांग में है कि इस कन्या विद्यालय के लिए भूमि आवंटन की जाए या पूर्व प्राथमिक विद्यालय के भवन में स्थानांतरित करने की मांग की है। इस अवसर पर सचिन कुमार मिश्रा, राजेश कुमार कुमावत, सरपंच विनोद मिश्रा, सियाराम यादव, भारत शर्मा, आदेश गोस्वामी, हेमंत, नट्टू शर्मा, बबलू गुर्जर, विकाससिंह, रामचंद्र, अभय, सुभाष, भादर आदि मौजूद थे।

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here