चूरू में 4 अगस्त को होगा भव्य आयोजन, झांकी व सम्मान समारोह की तैयारियाँ पूर्ण, नगर की प्रतिभाओं का होगा सम्मान
चूरू। श्रावण के अंतिम सोमवार 4 अगस्त को शिव भक्त मंडल की ओर से श्रावण महोत्सव के अंतर्गत भगवान शिव का बर्फ की रंगीन सिल्लियों से श्रृंगार और भव्य झांकी का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर बजाज निवास में महेश बावलिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि झांकी और श्रृंगार आयोजन के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली नगर की प्रतिभाओं का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा शहर के प्रमुख मार्गों पर आकर्षक स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।मंडल अध्यक्ष रतन बजाज ने बताया कि यह आयोजन प्रसिद्ध समाजसेवी योगेश गौड़ की अध्यक्षता में होगा। सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ संगीतज्ञ डॉ. श्याम सुंदर शर्मा, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद बाजोरिया, डॉ. नितीश तोषान, आदर्श शिक्षक रविन्द्र शर्मा, संगीतज्ञ नारायण शर्मा, सुरेश गोटेवाला, शिव गोयनका शामिल हैं। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले महेश बावलिया, रवि दाधीच, सुशील बजाज, जगदीश सराफ, बालकृष्ण बंसिया, के.पी. जोशी, एडवोकेट पवन शर्मा, योगेश मोदी, गौरीशंकर बाबू पाटिल आदि प्रतिभाओं का भी मंच पर सम्मान किया जाएगा।शिव भक्त मंडल की संगीता बजाज ने बताया कि शिवलिंग की भव्य झांकी समारोह का मुख्य आकर्षण होगी, जिसे विशेष रूप से सजाया जाएगा। बैठक का संचालन रवि दाधीच ने किया।
चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update
बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा