स्मार्ट मीटर के विरोध में किया प्रदर्शन

0
27

झुंझुनू । अजीत जांगिड़
शुक्रवार को शहर में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में मनी विहार पावर हाउस का घेराव कर विरोध किया गया। जीएसएस पॉवर हाउस पर कोई भी उच्च अधिकारी नहीं मिला। तकरीबन दो घंटे तक जीएसएस के बाहर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जेईएन का इंतजार करती रही। उसके बाद भीड़ के उग्र प्रदर्शन करने पर प्रशासन को मजबूरन एईएन शहर को बुलाना पड़ा और उन्होंने पॉवर हाउस के बाहर आकर ज्ञापन लिया। ज्ञापन में मुख्य रूप से बताया गया है कि घरों पर चोरी छुपे आकर पुराना मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। बिजली का निजीकरण बंद करने, ठेका प्रथा बंद करने, बिजली विभाग में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने तथा एफआरटी की कार्य शैली में स्थिरता लाने व उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत निवारण करने बाबत ज्ञापन दिया गया। माकपा के तहसील सचिव कामरेड बिलाल कुरैशी व नौजवान सभा जिला महासचिव योगेश कटारिया ने संबोधित करते हुए कहा सरकार के पास शिक्षा, रोजगार के बजट के लिए पैसा नहीं है। लेकिन जनता को लूटने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पैसा है। यह बड़ी दुखद बात है प्रदेश की जनता बिजली पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है। धरने को अब्दुल रहमान सैय्यद, चुकी नायक, पार्षद जुबेर सैयद, अब्दुल रहीम फूलका, अनवर सैयद, गोटादेवी, निर्मलादेवी, बिलाल सैयद, आरिफ चिश्ती, मुमताज चिश्ती, मोहम्मद कैफ कुरैशी, जुनैद कुरैशी, अनीश फारुकी आदि साथियों ने संबोधित किया। धरने में पूजा नायक, रोहिणी देवी, गायत्री, पार्वती, मंजूदेवी, बिमला, मोहिनी, संतोष, रूकमणी, सरोज, कुसुमलता, गफ्फार फूलका, अब्बास अली, विष्णु सैनी, रफीक फूलका, यूसुफ अंसारी, इकबाल, आरिफ अहमद, इरफान, शोएब अली, लोकेश, रफीक, जाकिर हामिद, सलेम, नासिर अली, आजम, दिलशाद, शाहरुख, अनीश, अकबर सहित सैंकड़ों की संख्याओं मैं मौजूद थे।

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here