जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने सभी विभागों के प्रमुखों की बैठक लेकर अधिकाधिक अंगदान संकल्प के प्रेरित करने के दिए निर्देश

0
22

अब तक जिले के 8000 से ज्यादा जिलेवासियों ने अंगदान के लिए करवाया पंजीयन

झुंझुनू । अजीत जांगिड़
अंगदान के लिए आमजन को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा लोगों से ऑनलाइन पंजीयन करवाने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने गुरुवार को कलेक्टर सभागार में सभी सरकारी विभागों के प्रमुखों एवं गैर सरकारी संस्थानों के प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने भारत सरकार द्वारा संचालित जीवन संजीवनी अभियान के तहत अंगदान के लिए नोटो पर ऑनलाइन संकल्प लेकर पंजीयन कराने के लिए आमजन को जागरूक और प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अंगदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। आज विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी उसके शरीर के विभिन्न अंग जैसे लिवर, किडनी, हार्ट, लंग्स, इंस्टीटाइन, पेनक्रियाज, आंखे किसी ओर जीवित जरूरतमंद व्यक्ति के काम आ सकती हैं। जागरूकता के अभाव में अपेक्षित अंगदान नहीं किया जा पाता है। झुंझुनूं के लोग शिक्षित हैं अब इन्हें जागरूक भी बनना है और मानवता की सेवा दिशा में अंगदान के संकल्प पत्र भर कर जीवन संजीवनी अभियान को सफल बनाना है। हम चाहते है कि जब तीन अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाए तो अंगदान के लिए संकल्प लेने वालों में झुंझुनूं सबसे ऊपर हो। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, आयुर्वेद, महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग, श्रम एवं रोजगार विभाग, कॉलेज शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, लीड बैंक, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केंद्र, राजीविका, निजी नर्सिंग एवं पैरामेडीकल विभाग, निजी महाविद्यालय जिला संघ, निजी विद्यालय जिला संघ, सेवा निवृत्त कार्मिक संघ, महावीर इंटरनेशनल, लॉयंस क्लब के प्रमुखों, अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभी विभागों और संगठनों ने अधिकाधिक लोगों को प्रेरित कर संकल्प पत्र भरवाने की बात की सहमति जताई। बैठक में ऑनलाइन संकल्प पत्र भरने की प्रक्रिया भी बतलाई इसके साथ ही इसके लिए जिला कलक्टर डॉ. गर्ग ने जिलेवासियों के नाम वीडियो संदेश दिया।

अधिकारियों से किया वीसी संवाद तो प्रेरणा स्वरूप बढ़े पंजीयन

जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने जिले और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से वीसी के माध्यम से संवाद कर अधिकारियों को आमजन को ऑनलाइन अंगदान संकल्प पत्र भरने के लिए प्रेरित करने को कहा। जिसके बाद अंगदान करने की मुहिम को गति मिली अब तक 8000 से अधिक लोगों ने नोटो की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन करवाकर अंगदान के लिए सहमति प्रदान की। वीसी ने जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के साथ एसीईओ रामनिवास, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर सहित अनेक अधिकारीगण जिला मुख्यालय से जुड़े साथ ही सभी एसडीएम के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ब्लॉक से जुड़े। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने चिकित्सा विभाग एवं संबधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को मोटिवेट कर स्वय और आमजन को ऑनलाइन संकल्प पत्र भरवाए। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में अब तक 6855 लोगों ने अंगदान के ऑनलाईन पंजीयन कराया है।

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here