पुरस्कार से प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है — इंजी. ढूकिया

0
98

मंडावा।कस्बे की समाजसेवी संस्थान श्री गांधी जनकल्याण समिति की ओर से बुधवार को राजस्थान पब्लिक स्कूल में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में टॉन टेन बेटियों का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि समारोह में दिया जाने वाला पुरस्कार आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। आपको जो पुरस्कार मिल रहा है। उस पुरस्कार से आपके जीवन में तो बदलाव आता ही है। इसी के साथ जो साथी पुरस्कार से वंचित हो गया। उसमें भी प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। जिससे वह भी जीवन में कुछ अच्छा करने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि गांधी जनकल्याण समिति की ओर से मेधावी छात्रों को मंच दिया गया है। प्रतिभाओं को मंच देने से उनके हौंसले बुलंद होते हैं। समारोह में भाजपा नेता संदीप शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में टारगेट लेकर चलें। युवा पीढ़ी के हाथों में ही देश का भविष्य है। नए भारत के निर्माण में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। समारोह में महंत गणेश चैतन्य महाराज ने विद्यार्थियों से कहा कि परीक्षा के परिणाम की सूची में नाम नहीं होने पर खुद को फेल्योर न समझें। उन्होंने सलाह दी कि लाइफ में एकदम सफलता नहीं मिलती। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों पर दबाव नहीं डालें। बच्चों पर इतना प्रेशर नहीं डालें कि वे आत्महत्या करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों की दीवारों पर टॉपर्स की फोटो के बजाय सफल व्यक्तियों की कहानी होनी चाहिए, जिससे बच्चे मोटिवेट हों। समारोह में शिक्षाविद् हरलालसिंह मोगा, भाजपाध्यक्ष मोहनलाल सैनी तथा कार्यक्रम संयोजक सूर्यप्रकाश लाहोरा आदि मंचासीन अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इनका हुआ सम्मान

प्रतियोगिता में 89 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें से टॉप टेन छात्रा क्रमशः सिमरन, समीरा, अक्षी, एकता, साक्षी, तमन्ना, मोनिका, अनुषा, पूनम शर्मा, पूजा जांगिड़ आदि प्रतियोगिता की विजेताओं को अतिथियों ने माला पहनाकर, श्रीफल व प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय सचिव सुभाष मोगा, विजेंद्रसिंह, हेमलता स्वामी, संगीता, जुगलकिशोर, रोहितास, अशोक कालेर, रामावतार कांटीवाल, नरेश शर्मा, शंकरसिंह, पंकज, महावीरसिंह, तयूब, नदीम अली, मूलचंद, जुगलकिशोर, निशा कालेर, अनिता, संगीता, निर्मला, सुमित्रा, मनोज, सुभाषचंद्र, अमित, खुशबू, अलका, प्रदीप, शशिकांत, अजय, महेश, दीनदयाल, अशोक पूनियां, ओमवीर, मोहरसिंह, ज्योति, विकास आदि उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य अशोक मोगा ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here