गुढ़ागौड़जी। शेखावाटी की जीवन रेखा काटली नदी को पुनर्जीवित कर इसके संरक्षण के लिए ज्ञापन दिया। राजस्थान सरकार में सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री तथा चूरू व झुंझुनूं के जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत को उनके जयपुर स्थित राजकीय आवास पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर काटली नदी में सिंधु जल समझौते के रद्द होने से उपलब्ध शेष जल को काटली में लाने की मांग की गई। सरस्वती रूरल एंड अरबन डवलपमेंट सोसाइटी की ओर से चलाए जा रहे काटली नदी बचाओ जन अभियान की ओर से अभियान संयोजक सुभाष कश्यप एवं भाजपा नेता मोहनसिंह मेहरा टोंक ने मंत्री को बताया कि इस बार प्रदेश में अच्छी वर्षा के कारण अधिकतर नदी नाले उफान पर हैं। बावजूद इसके काटली नदी अभी तक बिलकुल रीती पड़ी हुई है। मंत्री अविनाश गहलोत ने ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री को प्रेषित कर प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया। ज्ञापन पर डॉ. शायरसिंह शेखावत, धनसिंह कश्यप, मोहरसिंह ककराना, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विक्रम सैनी, शंखनाद फाउंडेशन के वेदप्रकाश पटेल, बलबीर धायल, भाजपा नेता शीशराम राजोरिया झुंझुनूं, युधिष्ठिर सारण चूरू, विक्रम सिंह शेखावत नंगली सलेदी सिंह, शिक्षाविद जयपाल यादव सिंघाना, विनोद यादव श्रीकृष्ण नगर, रविंद्रसिंह शेखावत मावता, प्रदीप सिंह मावता, जगदीश शर्मा अहीरों की ढाणी व नीरज वशिष्ठ जयपुर आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।
चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025