शेखावाटी सिटी कॉलोनी का भव्य उद्घाटन, राजेन्द्र राठौड़ बोले – कॉलोनी शहर के विकास में रचेगी नया इतिहास

0
246

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण कॉलोनी डवलपर गौरीशंकर मण्डावेवाला सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ उद्घाटन समारोह, पौधारोपण और भारत माता प्रतिमा को अर्पित किए पुष्प

चूरू। राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि शहर में बसने वाली किसी भी कॉलोनी की सफलता एवं उसकी व्यवस्था यहां के शहरवासियों पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि ये कॉलोनी चूरू के विकास में एक नया इतिहास कायम करेगी। राठौड़ रविवार को नवनिर्मित कॉलोनी शेखावाटी सिटी के उद्घाटन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पूर्व राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़ व कॉलोनी डवलपर गौरीशंकर मण्डावेवाला ने कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर राष्ट्र गान के साथ ध्वजारोहण कर व फीता काटकर शेखावाटी सिटी का उद्घाटन किया। इस दौरान आगंतुक अतिथियों ने पौधारोपण भी किया। कॉलोनी में निर्मित भारत माता की भव्य प्रतिमा के समक्ष सभी अतिथियों ने पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में आर्किटेक्ट अनुराग शर्मा ने कॉलोनी की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ये कॉलोनी सभी सुविधाओं से परिपूर्ण होगी। विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि ये कॉलोनी व्यवस्थित व पूरी प्लानिंग के साथ बनाई जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि इतनी शानदार कॉलोनी चूरू के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। प्रधान दीपचंद राहड़ ने कहा कि ये बीकानेर डिवीजन की पहली कॉलोनी है, जो सभी सरकारी मापदंडों के अनुसार विकसित हो रही है। इस अवसर पर कॉलोनी के डेवलपर गौरीशंकर मण्डावेवाला ने बताया कि मेरी तमन्ना है, कि शहर के लोगों को सुंदर व सभी सुख-सुविधाओं से सुसज्जित कॉलोनी बनाकर दूं। इस अवसर पर शेरू गोयनका, निर्मला मण्डावेवाला, वेणु गोपाल मण्डावेवाला, बंसत मण्डावेवाला, अंकित बाजोरिया, संजय खेमका, पवन बगड़िया, मुरली ऊंटवालिया आदि ने अतिथियों का साफा पहनाकर व मार्ल्यापण कर सम्मान किया। इस अवसर बड़ी संख्या में षहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कुंज बिहारी बिरमीवाला ने किया।

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here