मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित, एमपावर एजुकेशन फाउंडेशन के सौजन्य से वितरित हुए अध्ययन सामग्री
चूरू। राजकीय सर्वहितकारिणी पुत्री पाठशाला, चूरू में आज एक गरिमामय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। व्याख्याता अभिलाषा भाटी की प्रेरणा से संपन्न हुए कार्यक्रम में एमपावर एजुकेशन फाउंडेशन (गुडगांव व बैंगलोर) के मुरारी गोटेवाला, अशोक चौधरी, लवली चौधरी और सुनील भाउवाला के सौजन्य से कक्षा 1 से 8 तक की छात्राओं को स्कूल बैग, कॉपी और पेन वितरित किए गए।वरिष्ठ अध्यापिका तरूणा धेतरवाल द्वारा पिछले दो वर्षों में गणित विषय में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को 500, 200 व 100 रूपए के नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम के अंत में झालावाड़ के एक विद्यालय में हाल ही में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक, छात्राएं व स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रिंसिपल महावीर प्रसाद एवं समस्त स्टाफ ने एमपावर एजुकेशन फाउंडेशन और सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार प्रकट किया।