एक दिन में रिकॉर्ड 580 रजिस्ट्रेशन, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम ला रही रंग
चूरू।चूरू जिले ने अंगदान अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश भर में पांचवां स्थान प्राप्त कर लिया है। मेडिकल कॉलेज चूरू के प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार की मेहनत और समर्पण से शुरू हुई जागरूकता मुहिम अब रंग लाने लगी है। 12 जुलाई से शुरू हुए अभियान में चूरू पहले 22वें स्थान पर था, जो अब तेजी से आगे बढ़ते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
एक दिन में सर्वाधिक 580 रजिस्ट्रेशन
प्रिंसीपल डॉ एमएम पुकार ने बताया कि शुक्रवार को चूरू जिले ने अंगदान रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड बनाया। प्रदेश में सबसे अधिक 580 रजिस्ट्रेशन केवल चूरू में हुए। राज्यभर में शुक्रवार को कुल 917 रजिस्ट्रेशन हुए, जिनमें से चूरू का योगदान सबसे बड़ा रहा। ये सभी रजिस्ट्रेशन आधार आधारित थे। उन्होंने बताया कि राजस्थान में अब तक अंगदान के जो कुल रजिस्ट्रेशन हुए हैं, उनमें जयपुर पहले स्थान पर है (4007 रजिस्ट्रेशन), इसके बाद झुंझुनूं (3397), सीकर (3173), डूंगरपुर (2992) और चूरू (2782) का स्थान है।
विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य के साथ चूरू के करियर एजुकेशन ग्रुप में भी अंगदान को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के 130 स्टूडेंट्स और स्टाफ ने अंगदान के लिए पंजीकरण किया। इस कार्यक्रम में अमीलाल धेतरवाल, मनरूप धतरवाल, हनुमान सिंह धीनवाल और सुरेश सिंह राठौड़ ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
मेडिकल कॉलेज टीम का अहम योगदान
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. पुकार के नेतृत्व में एमआरएस इंचार्ज ताराचंद, नर्सिंग ऑफिसर रणजीत, इमरजेंसी इंचार्ज मुकेश बावलिया सहित कई अन्य मेडिकल स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई। डॉ. पुकार ने कहा, “अंगदान एक ऐसा पुण्य कार्य है, जिससे हम मरने के बाद भी किसी को जीवन दे सकते हैं।”
36 देहदान के आवेदन भी प्राप्त
चूरू मेडिकल कॉलेज को अब तक कुल 36 देहदान के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 9 आवेदन डॉ. पुकार के कार्यकाल में आए हैं। हाल ही में एक दंपति ने भी देहदान के लिए पंजीकरण कर शपथ ली है।
https://www.facebook.com/share/r/14Enupy8N5i/